हाल ही में मुंबई के लीलावती अस्पताल में कंधे की सर्जरी करवाने के बाद शाहरुख खान अब तक 11 बार अपने शरीर के विभिन्न अंगों की सर्जरी करवा चुके हैं. ये सर्जरी उन्हें कभी न कभी और कहीं न कहीं सैट पर ऐक्शन शौट देने के दौरान लगी चोटों के कारण करवानी पड़ी हैं. शाहरुख अब तक घुटने, कंधे, रीढ़ की हड्डी आदि कई नाजुक जगहों पर कईकई बार सर्जरी करवा चुके हैं. ऐसे में अगर कभी शाहरुख यह कह दें कि उन को अब आराम की जरूरत है तो हैरानी न होगी. लेकिन हम तो यही कहेंगे कि आप चाहे जितनी सर्जरी करवाएं मगर परदे पर बने रहें.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और