बौलीवुड बादशाह शाहरुख खान निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म ‘बंधुआ’ में मुख्य किरदार निभाएंगे. वे फिल्मकार आनंद एल राय के निर्देशन में पहली फिल्म करने जा रहे हैं. इस प्रेमप्रधान फिल्म की कहानी में शाहरुख खान एक बौने के किरदार में नजर आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान फिल्म ‘बंधुआ’ में 1990 में प्रदर्शित कमल हासन की फिल्म ‘अप्पू राजा’ की नकल करते हुए नजर आएंगे. इस चर्चा से घबरा कर शाहरुख सफाई दे रहे हैं कि ऐसा कुछ नहीं है.
शाहरुख खान कहते हैं कि ये सारी बेवकूफी वाली अफवाहें हैं. लोग बेवजह गलत चर्चाएं कर रहे हैं. हमारी फिल्म और कमल हासन की फिल्म ‘अप्पू राजा’ में कोई समानता नहीं है. मैंने अपनी फिल्म के लिए लुक टैस्ट भी कर लिया है. कमल हासन की फिल्म ‘अप्पू राजा’ से मेरा लुक बहुत अलग है.