बॉलीवुड के कलाकारों पर आये दिन किसी ना किसी विवाद के कारण कोई न कोई खबर बन ही जाती है. कुछ विवाद तो ऐसे होते हैं जिनका दाग जीवन भर के लिए कलाकारों के दामन पर लग जाता है.
आज हम बॉलीवुड के उन कुछ कलाकारों से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जो अपने काम से तो ज्यादा नहीं पर उन पर लगे आरोपों के चलते काफी चर्चित हुए. कई संगीन आरोप ऐसे भी थे जिनके कारण कुछ का करियर एकदम असफल हो गया.
शाइनी आहूजा : साल 2009 में अभिनेता शाइनी आहूजा पर उनके ही घर की नौकरानी ने बलात्कार करने का आरोप लगा था. जिस कारण उनका बॉलीवुड करियर तो असफल हुआ ही था औऱ साथ में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी.
शक्ति कपूर : शक्ति कपूर भी आरोपों से अछूते नहीं रह सके हैं. साल 2005 में एक निजी चैनल द्वारा कराये गए एक स्टिंग आपरेशन में शक्ति कपूर एक यंग महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहें है. उस समय इस किस्से ने तूल तो बहुत पकड़ा था.
राज कुमार संतोषी : ये बात है साल 1997-98 की जब फिल्म निर्देशक राज कुमार सन्तोषी पर फिल्म चाइना गेट की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने हरासमेंट का आरोप लगाया था.
जैकी श्रॉफ : हैरान कर देने वाली बात तो ये जरूर है, पर हम आपको बता देना चाहते हैं कि साल 1980 के दौरान उस समय की चर्चित बॉलीवुड अदाकारा तब्बू ने जग्गू दादा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.
मधुर भंडारकर : हिंदी सिनेमा में फैशन और हीरोइन जैसी अच्छी फिल्में बनाने वाले निर्देशक मधुर भंडारकर पर साल 1999 में अभिनेत्री प्रीति जैन ने कास्टिंग काउच जैसा संगीन आरोप लगाया था. प्रीति का कहना था कि मधुर ने उन्हें खुद की फिल्म में मुख्स भूमिका देने और शादी का वादा कर उनके साथ सेक्स किया था. लेकिन साल 2004 में वे अपने इस बादे से मुकर गए.