'ट्रैप्ड' के निर्माता दर्शकों को भी ट्रैप करने के चक्कर में हैं. अब दो घंटे तक आपको सिनेमाहॉल में बिना ब्रेक के बैठाया जाएगा तो ऐसा ही महसूस होगा ना. सूत्र बताते हैं कि राजकुमार राव स्टारर 'ट्रैप्ड' में कोई इंटरवेल नहीं होगा. यह फिल्म 17 मार्च को रिलीज हो रही है.
फिल्म 'ट्रैप्ड' एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो एक अपार्टमेंट में बंद हो जाता है जहां उसके पास खाने के लिए कुछ नहीं होता. पीने के लिए पानी नहीं होता और बिजली भी नहीं होती. इस शख्स का संपर्क बाहरी दुनिया से पूरी तरह से कट जाता है. इसे बिना इंटरवल देखने में मजा आएगा. लोगों को मनोरंजन में कोई रुकावट नहीं होगी और दर्शकों को एक अच्छा रोमांचक अनुभव मिलेगा. फिल्म निर्देशक और फिल्म से जुड़े सभी सहयोगी फिल्म के प्रदर्शन के लिए राजी हो गए हैं.
'ट्रैप्ड' निर्देशक विक्रमादित्य ने इससे पहले रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'लुटेरा' का निर्देशन किया था. वे अनुराग कश्यप के लिए चर्चित फिल्म 'उड़ान' भी बना चुके हैं. इस फिल्म को कमाल की समीक्षाएं हासिल हुई थीं.
फिल्म 'ट्रैप्ड' विक्रमादित्य की पहली थ्रिलर है. इस फिल्म के लिए राजकुमार ने खूब मेहनत की है. वे अपने कैरेक्टर को समझने के लिए हफ्तों तक भूके रहे थे. उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और एक गाजर खाकर दिन गुजारा करते थे. कभी-कभी राजकुमार एक कप ब्लैक कॉफी पर पूरे दिन भूखे रहा करते थे. राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'ट्रैप्ड' को किसी अंग्रेजी फिल्म से प्रेरित भी बताया जा रहा है.