फिल्म ‘फुकरे’ में दबंग किरदार निभाने वाली अदाकारा ऋचा चड्ढा पिछले दिनों हवाई अड्डे पर रोक ली गईं. खबर है कि सुरक्षा अधिकारियों को यात्री सामान की जांच के दौरान उन के बैग में कुछ संदिग्ध पदार्थ होने की शंका थी. लिहाजा, उन्हें एअरपोर्ट पर ही रोक कर उन से पूछताछ की गई. बाद में पता चला कि सुरक्षा अधिकारी जिस पदार्थ को संदिग्ध मान रहे थे वह कुछ और नहीं बल्कि आयुर्वेदिक पाउडर था जो ऋचा अपनी स्किन की देखभाल के लिए इस्तेमाल करती थीं. ऋचा के मुताबिक उन्हें 2 घंटे से ज्यादा समय लग गया यह समझाने में कि उन के पास कोई अवैध सामान नहीं, बल्कि दवा है. पर चूंकि सुरक्षाकर्मी अपना काम कर रहे थे इसलिए उन्होंने उन्हें पूरा सहयोग दिया. वैसे ऋचा का यह आयुर्वेद प्रेम उन्हें मुश्किल में डालने वाला साबित हुआ. संभल कर ऋचा, यह तो मुंबई एअरपोर्ट की बात थी, कहीं और होतीं तो मामला संगीन हो सकता था.