मशहूर अंग्रेजी लेखक ग्रिम ब्रदर्स (GRIMM BROTHERS)  के क्लासिक फेरी टेल ‘‘स्नो व्हाइट्स एंड सेवन द्वार्फ्स’’ ( Snow White and the Seven Dwarfs)  पर भारत के दो फिल्मकार आषुतोष गोवारीकर और विनय सप्रू व राधिक राव फिल्में बनाने जा रहे हैं. जबकि हालीवुड में भी इसी क्लासिक फेरी टेल पर दो फिल्में बन रही हैं. यह कहानी उस सुंदर राजकुमारी की है, जिसे उसकी सौतेली मां मारना चाहती है

प्रदर्शन के लिए तैयार फिल्म ‘‘सनम तेरी कसम’’ की निर्देशक जोड़ी विनय सप्रू और राधिका राव तकरीबन सात सौ म्यूजिक वीडियो और ‘लक्की’ सहित कई फिल्मों के गाने निर्देशित कर चुकी हैं. विनय सप्रू और राधिका राव को बड़े स्तर पर फेरी टेल कहने में महारत हासिल है. अब विनय सप्रू व राधिका राव अब ग्रिम ब्रदर्स के क्लासिक फेरी टेल ‘‘स्नो व्हाइट्स एंड सेवन द्वार्फ्स’’ पर ‘‘स्नो व्हाइट’’ नामक फिल्म का निर्माण व निर्देशन कर रहे हैं, जो कि 2016 में ही रिलीज होगी.

सूत्रों के अनुसार विनय सप्रू व राधिका राव अपनी इस फिल्म की शूटिंग  मार्च माह तक शुरू कर देंगे. यह फिल्म उत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर होगी. राधिका राव कहती हैं- ‘‘हमारी फिल्म में स्नो व्हाइट एक भारतीय लड़की है. वह आम लड़कियों की तरह सुंदर नही है, बल्कि सांवली रंगत की बादामी आंखों वाली, शांत व डरपोक किस्म की है. सात बौने उसे जंगल में मार देना चाहते हैं, पर फिर वह उसे छोड़ देते हैं. और वह राज कुमार की तरह हीरो बनकर उभरती हैं. पर यह बौने आम बौनों से कुछ ज्यादा लंबे कद के हैं.’

सूत्रों के अनुसार ग्रिम ब्रदर्स के ही क्लासिक फेरी टेल पर आशुतोष गोवारीकर आधुनिक नजरिए के साथ फिल्म बना रहे है. सूत्रों की माने तो आशुतोष गोवारीकर की फिल्म की शुरूआत 2016 के अंत तक हो पाएगी. शायद उससे पहले विनय सप्रू व राधिका राव की फिल्म रिलीज हो चुकी होगी.

इस बारे में राधिका राव कहती हैं-‘‘यह ऐसी क्लासिक फेरी टेल कहानी है,जिस पर कई लोग काम कर सकते हैं. हर फिल्मकार अपने नजरिए से इस पर फिल्म बना सकता है. कोई भी फिल्मकार इस पर अपना एकाधिकार नहीं जता सकता. वैसे भी इस पर 1937 में हालीवुड में  डेविड हंड के निर्देशन में वाल्ट डिज्नी संगीत प्रधान एनीमेशन फिल्म बना चुकी है. इतना ही नही इस वक्त हालीवुड के दो अन्य फिल्मकार इस पर फिल्म बना रहे हैं. हर फिल्मकार एक ही कहानी को अपने अपने विजन के अनुसार प्रस्तुत कर सकता है.’’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...