रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के त्रिकोण ने बौलीवुड में अजीब सी हलचल मचा दी है. बौलीवुड में लोग रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को शाहरुख खान की जोड़ी से भी ज्यादा बेहतरीन मानते हैं. पर यह बात रणवीर सिंह को पसंद नहीं है. रणवीर सिंह खुलकर कहते हैं-‘‘ऐसा मानने वालों की संख्या बहुत कम है. मैं आज भी अपने इस बयान पर कायम हूं कि मेरी और दीपिका की जोड़ी ज्यादा सेक्सी और ज्यादा हॉट है. मैं यह सब ऑन स्क्रीन की बात कर रहा हूं. देखिए, हर जोड़ी का अपना एक चार्म होता है. हर जोड़ी की अपनी एक अलग अपील होती है. हर जोड़ी की अपनी एक यात्रा होती है. हर जोड़ी के अपने प्रशंसक होते हैं.
शाहरूख और काजोल तथा रणबीर और दीपिका अलग अलग हैं. उसी तरह रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी भी अलग है. जोडि़यों की आपस में तुलना की ही नहीं जा सकती. रणबीर कपूर और दीपिका की जोड़ी को ‘यह जवानी है दीवानी’ और ‘तमाशा’ में पसंद किया गया. मगर इनकी जोड़ी बड़ी क्वीट मानी गयी. जबकि हम जिस तरह की फिल्में करते हैं,वह अलग हैं. ‘‘गोलियों की रासलीलाः रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ तो बहुत ही ज्यादा सेंसुअल और संजीदा प्रेम कहानी वाली फिल्में हैं. इनमें बहुत ही ज्यादा सेंसुअल और संजीदा रोमांस है. ऐसे में आप रणवीर सिंह और दीपिका की जोड़ी को हॉट नहीं कहेंगे,तो कैसे चलेगा?’’