टीवी से हमेशा दूरी बनाए रखने वाली बौलीवुड अदाकारा नीतू चंद्रा अब टीवी पर काम कर रही हैं, मगर भारतीय टीवी नहीं, बल्कि अमेरिकन टीवी सीरीज में. नीतू चंद्रा के इस कदम से लोग काफी सकते में हैं. हमेशा बिहार की बात करने वाली और बिहार के मुद्दे पर लेखक चेतन भगत के अलावा अभिनेत्री आलिया भट्ट के नाम खुला पत्र लिख चुकी तथा बिहार को बेहतर ढंग से पेश करने के लिए हिंदी व भोजपुरी फिल्म का निर्माण कर चुकी नीतू चंद्रा को भी अंततः अहसास हो गया है कि अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए अब उन्हें भी दूसरी बौलीवुड अभिनेत्रियों की तरह अमेरिकन टीवी सीरीज व हौलीवुड की ही शरण लेनी पड़ेगी.
एक अंग्रेजी दैनिक के अनुसार नीतू चंद्रा इन दिनों एक अमेरिकन टीवी सीरीज की शूटिंग के लिए अमेरिका के लॉस एंजेल्स शहर पहुंच गयी हैं. मगर नीतू चंद्रा अपने इस नए कदम को लेकर ज्यादा कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. वह तो अमेरिकन टीवी सीरीज का नाम तक नहीं बताना चाहती. अब इसके पीछे उनकी क्या सोच है, यह वही जाने.