मनीष पॉल अब मराठी सिनेमा में डेब्यु करने जा रहें हैं. प्रतिभाशाली अभिनेता और मशहूर टीवी होस्ट विक्रम फडनीस की फिल्म हृदयांतर में एक स्पेशल अपिअरन्स में दिखेंगें.

विक्रम फडनीस निर्देशित फिल्म हृदयांतर में मनिष खुद की ही भूमिका में नजर आने वालें हैं. विक्रम फडनीस प्रोडक्शन्स और यंग बैरी एन्टरटेन्मेट (प्रताप सरनाईक औऱ उनके बेटे पुर्वेश सरनाईक) के निर्माण में बन रहीं फिल्म हृदयांतर एक भावुक कहानी है. इस फिल्म में मुक्ता बर्वे और सुबोध भावे मुख्य भुमिका में हैं.

काफी समय से मनीष पॉल और विक्रम फड़नीस एक दूसरे के दोस्त रह चुके हैं. हाल ही में मनीष ने अपने दोस्त की इस फिल्म के लिए बच्चों के साथ शूटिंग की. मनीष का कहना हैं,“ विक्रम ने मुझे हृदयांतर की कहानी सुनायी. जो मुझे काफी पसंद आयी. उन्होंने मुझे पूछा की, क्या मैं फिल्म में गेस्ट अपिअरन्स करना चाहूंगा. तो मैंने तुरंत हा कह दिया. विक्रम बेहद प्रतिभाशाली हैं. और मैं काफी खुश हूं की, मैं उनकी पहली फिल्म का हिस्सा बन सका हूं. बच्चों के साथ शूटिंग करना एक रोचक अनुभव था.’’

मनीष को निर्देशित करने के अनुभव के बारे में बताते हुए विक्रम ने बताया, “खुद की ही भूमिका निभाते हुए मनीष आपको फिल्म में नजर आयेंगे. एक स्कूल के वार्षिक खेल दिवस पर एक सेलिब्रिटी मेहमान की तरह भूमिका निभाते हुए वह दिखायी देंगें. हमने उन्हे यह भूमिका निभाने के लिए इसलिए संपर्क किया, क्योंकि, हम जानते हैं कि मनीष युवा पीढ़ी में और खासकर, बच्चों में काफी लोकप्रिय हैं. खेल दिवस के लिए मुख्य अतिथि के रूप में मनीष के आने से सेट पर काफी उत्साह का माहौल रहा. बच्चे काफी खुश थे. और मनीष ने भी काफी शानदार काम किया हैं. इस फिल्म में मनीष का काम अच्छा रहा है. मराठी फिल्म के सेट पर आना मनीष के लिए भी एक अलग अनमुभव था. खेल दिवस की शूटिंग करते वक्त जरूरी रहीं उर्जा मनीष की मौजुदगी से फिल्म में दिखायी दे रहीं थी.“

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...