अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है, जिसे सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया था. अभिनेता अक्षय कुमार का मानना है की उनका यह किरदार बीरबल से प्रेरित है, जो बादशाह अकबर के नौ रत्नों में से एक माने जाते हैं. वास्तव में अक्षय कुमार कुमार का बचपन से ही अकबर बीरबल की इन कहानियों से संबंध रहा है. उनके पिता ओम भाटिया उन्हें अकबर बीरबल की कहानियां सुनाया करते थे. बचपन में अक्षय कुमार को अकबर बीरबल की कहानियां सुनना बेहद पसंद था. उन्हें बीरबल की बुद्धिमानी, सोच, एक अच्छे सलाहकार होने के साथ साथ वे किसी भी गुत्थी को बड़ी ही चपलता से सुलझाते थे, और लोगों के चेहरे पर एक पल में मुस्कान लानेवाली अदा, और अपनी हर बात से या एक्शन से लोगो के बीच एक मैसेज छोड़ जाते थे, उनकी यह बाते अक्षय को बेहद पसंद है. अक्षय कुमार, बीरबल को बचपन से ही अपना हीरो समझते आये हैं और जब उनके इस किरदार के बारे में बताया गया तो उन्होंने इस किरदार लिए तुरंत हामी भर दी.