‘परंपरा’, ‘दरार’, ‘कर्ज’ सहित कई सफलतम सीरियलों के निर्माता मनीष गोस्वामी लंबे समय तक गायब रहने के बाद एक बार फिर सक्रिय हुए हैं. मनीष गोस्वामी पहली बार ‘‘सब’’ टीवी के लिए एक कामेडी सीरियल का निर्माण कर रहे हैं. इस कामेडी सीरियल का नाम ‘‘दिल दे के देखो’’ है. सूत्रों के अनुसार इसी नाम की फिल्म की तर्ज पर इस सीरियल का टाइटल ट्रैक भी खास तौर पर शूट किया जाने वाला है. इस सीरियल के संदर्भ में मनीष गोस्वामी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं.
मगर ‘‘सब’’ टीवी के सीनियर एक्ज्यूकेटिब वाइस प्रेसीडेंट और बिजनेस हेड अनुज कपूर से जब हमने बात की, तो अनुज कपूर ने कहा-‘‘यह सीरियल तीन पीढ़ियों की रोमांटिक कामेडी सीरियल है. इसमें एक गाना होगा,-‘दादा को दादी से, बुआ को चाचा से और हीरो को हीरोइन से प्यार है’. इसका शीर्षक गीत होगा ‘‘दिल देके देखो दिल देके देखो दिल देने वालों प्यार करके देखो’’ और यह सीरियल 18 अक्टूबर से प्रसारित होगा.’’