अभिनेत्रियों में अलग पहचान रखने वाली कोंकणा सेन अब निर्देशक की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. वे फिल्म ‘अ डैथ इन द गंज’ से बतौर निर्देशक नई पारी शुरू करने जा रही हैं. फिल्म को ले कर कोंकणा इतनी संजीदा हैं कि इस फिल्म के सभी आर्टिस्ट लगातार वर्कशौप कर रहे हैं. वैसे, कोंकणा जिस तरह की फिल्में करती आई हैं, उस हिसाब से लगता है वे औफबीट तरह का सिनेमा ही बनाएंगी. उन की समकालीन अभिनेत्री नंदिता दास ने भी गुजरात दंगों पर ‘फिराक’ जैसी गंभीर फिल्म बना कर सब को चौंका दिया था. ऐसे में कोंकणा से भी कुछ ऐसे ही सरप्राइज की उम्मीद की जा रही है. गौरतलब है कि कोंकणा की मां भी हिंदी समेत कई अवार्ड विनिंग बंगाली फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं.