तमिल फिल्म अभिनेता धनुष सिर्फ 2 हिंदी फिल्मों के जरिए ही इतने चर्चित हो गए हैं कि उन्हें हिंदी समेत तमाम भाषाओं की फिल्मों के औफर मिल रहे हैं. वे हौलीवुड में भी अभिनय की पारी शुरू कर रहे हैं. धनुष ईरान मूल के फ्रांसीसी निर्देशक मर्जने सत्रापी की फिल्म ‘द एक्स्ट्राऔर्डिनरी जर्नी औफ द फकीर हू गौट ट्रैप्ड इन एन इकिया कपबोर्ड’ में काम करेंगे.
इस फिल्म में प्रसिद्ध हौलीवुड अभिनेत्री उमा थर्मन भी नजर आएंगी. फिल्म में ‘बैंडिट क्वीन’ की अभिनेत्री सीमा बिस्वास भी हैं. वैसे, चूंकि फिल्म भारतीय संदर्भ में बन रही है और इस की निर्माण टीम में मुंबई के फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी शामिल हैं, इसलिए इसे पूरी तरह से हौलीवुड फिल्म नहीं कहा जा सकता है लेकिन फ्रैंच फिल्मकार के साथ काम करना धनुष के लिए काफी चुनौतीपूर्ण व रोमांचक होगा.