आइफा अवार्ड में इस बार फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की धूम रही. ज्यादातर अवार्ड इस फिल्म के हिस्से में आए. जहां बैस्ट ऐक्टर की ट्रौफी अभिनेता रणबीर कपूर के हिस्से आई, वहीं दीपिका पादुकोण को बैस्ट ऐक्ट्रैस का खिताब ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए नहीं बल्कि फिल्म ‘पीकू’ के लिए दिया गया. इस साल यह अवार्ड समारोह स्पेन के मैड्रिड में आयोजित किया गया. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की रेस में संजय लीला भंसाली ने ‘बाजीराव मस्तानी’ को ले कर बाजी मारी. वहीं प्रियंका चोपड़ा को फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए जहां बैस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री का अवार्ड मिला वहीं स्पैशल अवार्ड फौर वुमेन के लिए भी उन्हें ट्रौफी दी गई.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और