दिल्ली से ज्यादा सुरक्षित मुंबई

बीते दिनों राजधानी दिल्ली में कैब चालक द्वारा एक महिला का बलात्कार किए जाने की घटना की पूरा बौलीवुड निंदा कर रहा है. ज्यादातर ऐक्टर्स आरोपी को कड़ी सजा देने की बात कर रहे हैं जबकि अभिनेत्री सोनम कपूर इस पूरे मामले में कैब चालक व कंपनी के साथ सरकार की भी लापरवाही मानती हैं. सोनम का कहना है कि सरकार के सिस्टम से ही उस कैब चालक को चरित्र प्रमाणपत्र मिला है. ऐसे में गलती कैब कंपनी व चालक के साथ प्रशासनिक तंत्र की भी है. सोनम का तो यहां तक कहना है कि लोग मुंबई को बेवजह बदनाम करते हैं जबकि महिला सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली से ज्यादा मुंबई सुरक्षित है. गौरतलब है कि मुंबई में रात को घूमनेफिरने की आजादी, स्वच्छ जीवनशैली और ग्लैमरस सिटी के चलते कुछ लोग उसे महिलाओं के लिए असुरक्षित मानते हैं. सोनम का जवाब उन्हीं के लिए है.

मनोज बनेंगे गे प्रोफैसर

अभिनेता मनोज वाजपेई भले ही कम फिल्मों में नजर आते हों लेकिन अपने सशक्त अभिनय से वे दर्शकों के बीच मजबूत पहचान बनाए हुए हैं. उन के कैरियर के ज्यादातर किरदार बेहद जटिल थे. खबर है कि मनोज जल्द ही फिल्म ‘शाहिद’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म में गे प्रोफैसर की प्रभावी भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है लेकिन वे 60 साल के समलैंगिक प्रोफैसर के चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने के लिए बेहद उत्साहित हैं. जनवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. यह फिल्म अलीगढ़ विश्वविद्यालय के सस्पैंडेड प्रोफैसर के जीवन पर आधारित है जो अपने रिटायरमैंट से पहले एक रिकशाचालक से सैक्स करते हुए कैमरे में रिकौर्ड हो गया था.

बेहतर कौन

पिछले दिनों एक चर्चा के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि वे आज भी अमिताभ बच्चन को दिलीप कुमार से बेहतर मानते हैं. लेकिन वे हिंदी सिनेमा में दिलीप कुमार के योगदान को अमिताभ बच्चन से ज्यादा मानते हैं. वे कहते हैं कि बिमल राय जैसे क्लासिक निर्देशक की फिल्मों को दिलीप कुमार ने आम दर्शक तक पहुंचाया. जबकि अमिताभ बच्चन उस दौर में इतने प्रभावशाली और पौपुलर थे कि अगर चाहते तो फिल्म डस्ट्री में सकारात्मक बदलाव ला सकते थे, उस की दशा और दिशा बदल सकते थे. लेकिन वे पौपकौर्न सिनेमा से आगे ही नहीं बढ़ पाए. इस के बावजूद, एक कलाकार के तौर पर उन की महानता से इनकार नहीं किया जा सकता.

बदलापुर में बदला रूप

वरुण धवन अब तक चौकलेटी बौय की इमेज में ही नजर आते रहे हैं. चाहे फिल्म ‘स्टूडैंट औफ द ईयर’ हो या फिर डेविड धवन निर्देशित फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’. अब वरुण फिल्म बदलापुर से रफटफ अवतार में नजर आएंगे. वरुण को उम्मीद है कि यह फिल्म उन के कैरियर में एक नया मोड़ लाएगी. वे इस फिल्म में दाढ़ीमूंछों में और काफी गुस्से में नजर आएंगे. फिल्म का नाम और वरुण का लुक देख कर तो यही लगता है कि वे आगे ऐक्शन सीन ही करेंगे. इस फिल्म में वरुण के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हुमा कुरैशी, यामी गौतम, दिव्या दत्ता और राधिका भी हैं.

आशा और अवार्ड

पिछले 7 दशकों से फिल्मी दुनिया में बतौर गायिका स्थापित आशा भोंसले को दुबई इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफ टाइम अचीवमैंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. विदित हो कि इस अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में हर साल दुनिया भर की प्रतिभाओं को अवार्ड दिए जाते हैं. इस फैस्टिवल में लाइफ टाइम अचीवमैंट अवार्ड पा कर आशा बेहद उत्साहित हैं. वैसे गिनीज बुक औफ रिकौर्ड्स में जहां बतौर आर्टिस्ट उन के सब से ज्यादा रिकौर्ड्स शामिल हैं वहीं 2000 में उन्हें दादा साहेब फाल्के और 2008 में पद्मभूषण के अवार्ड से भी नवाजा गया था. आशा करते हैं कि उन का यह सफर यों ही अवार्डों से भरा रहे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...