शादी के पहले बच्चे, बहुत कठिन है डगर

पिछले दिनों प्रदर्शित फिल्म ‘चारफुटिया छोकरे’ के चार दिन भी न चल पाने का गम सोहा को सता रहा है. इस बारे में वे कहती हैं कि मैं तो अपनी तरफ से बैस्ट देने की कोशिश करती हूं पर दर्शकों को क्या चाहिए, यह पता लगा पाना जरा मुश्किल होता है. अपने बौयफैंड कुनाल के साथ गुपचुप सगाई के बाद घर वाले उन के ऊपर जल्दी शादी करने के लिए दबाव डाल रहे हैं. शादी के मामले पर सोहा का कहना है कि हम लोगों से ज्यादा हमारी शादी की जल्दी हमारे घर वालों को है क्योंकि उन्हें अपने पोतेपोतियों को देखने की कुछ ज्यादा ही जल्दी है. हम लोग उन की यह ख्वाहिश शादी के बाद ही पूरी कर पाएंगे क्योंकि बिना शादी के बच्चे, न बाबा न.

सितारा देवी का निधन

बीते जमाने की विख्यात कत्थक डांसर सितारा देवी का 24 नवंबर की रात में मुंबई में निधन हो गया. 94 साल की ये अदाकारा पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थीं. इन्हें पेटदर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भरती कराया गया था. आज की नौजवान पीढ़ी भले ही सितारा देवी को न जानती हो लेकिन नृत्यकला के शौकीन उन का नाम अदब से लेते हैं. बता दें कि सितारा देवी ही इस विधा को हिंदी फिल्मों में ले कर आई थीं. 6 दशक से भी ज्यादा समय तक प्रतिष्ठित डांसर रहीं सितारा ने हिंदी फिल्मों के कई बड़े सितारों को डांस सिखाया था. वर्ष 1973 में उन को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजे जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया था. उन के निधन पर जहां कई फिल्मी हस्तियां शोक में हैं तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर के उन के निधन पर शोक व्यक्त किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...