शादी के पहले बच्चे, बहुत कठिन है डगर
पिछले दिनों प्रदर्शित फिल्म ‘चारफुटिया छोकरे’ के चार दिन भी न चल पाने का गम सोहा को सता रहा है. इस बारे में वे कहती हैं कि मैं तो अपनी तरफ से बैस्ट देने की कोशिश करती हूं पर दर्शकों को क्या चाहिए, यह पता लगा पाना जरा मुश्किल होता है. अपने बौयफैंड कुनाल के साथ गुपचुप सगाई के बाद घर वाले उन के ऊपर जल्दी शादी करने के लिए दबाव डाल रहे हैं. शादी के मामले पर सोहा का कहना है कि हम लोगों से ज्यादा हमारी शादी की जल्दी हमारे घर वालों को है क्योंकि उन्हें अपने पोतेपोतियों को देखने की कुछ ज्यादा ही जल्दी है. हम लोग उन की यह ख्वाहिश शादी के बाद ही पूरी कर पाएंगे क्योंकि बिना शादी के बच्चे, न बाबा न.
सितारा देवी का निधन
बीते जमाने की विख्यात कत्थक डांसर सितारा देवी का 24 नवंबर की रात में मुंबई में निधन हो गया. 94 साल की ये अदाकारा पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थीं. इन्हें पेटदर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भरती कराया गया था. आज की नौजवान पीढ़ी भले ही सितारा देवी को न जानती हो लेकिन नृत्यकला के शौकीन उन का नाम अदब से लेते हैं. बता दें कि सितारा देवी ही इस विधा को हिंदी फिल्मों में ले कर आई थीं. 6 दशक से भी ज्यादा समय तक प्रतिष्ठित डांसर रहीं सितारा ने हिंदी फिल्मों के कई बड़े सितारों को डांस सिखाया था. वर्ष 1973 में उन को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजे जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया था. उन के निधन पर जहां कई फिल्मी हस्तियां शोक में हैं तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर के उन के निधन पर शोक व्यक्त किया.
शर्मिंदा हैं आमिर
इसे आमिर खान का पब्लिसिटी फंडा कहें या साफगोई, जो पिछले दिनों उन्होंने फिल्मों के करोड़ों के फर्जी आंकड़ों पर अपनी राय रखी तो वहीं हिंदी फिल्मों में महिलाओं के बेहूदा चित्रण पर दुख भी जताया. उन का कहना है, ‘‘हम अपनी फिल्मों में औरतों का चित्रण ठीक से नहीं करते. मैं भी जानेअनजाने इस तरह की फिल्मों का हिस्सा रहा हूं और मुझे इस बात को ले कर शर्मिंदगी है.’’ उन के मुताबिक, समय आ गया है कि हम सब सोचें कि अपनेअपने बच्चों को किस तरह की शिक्षा दे रहे हैं. उन्होंने फूहड़, अश्लील आइटम गीतों को भी इन के लिए जिम्मेदार ठहराया. यह अलग बात है कि आमिर के इन विचारों से सब सहमत नहीं हैं लेकिन उन की इस बात में दम तो है.
सम्मानित हुए अजय
फिल्म अभिनेता अजय देवगन ऐक्शन स्टार के तौर पर जाने जाते हैं. उन की इसी इमेज को ध्यान में रखते हुए दक्षिण कोरियाई संस्था कोक्किवान्मे डैन ने उन्हें ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया है. बता दें कि अजय अपनी फिल्म ऐक्शन जैक्सन में ताइक्वांडो स्टाइल में ऐक्शन करते नजर आएंगे. जाहिर है उन्हें इस कला को बढ़ावा देने के लिए ही इस पुरस्कार से नवाजा गया है. सब जानते हैं कि अजय ने अपने कैरियर के शुरुआती दौर में कई ऐक्शन फिल्में की थीं लेकिन बाद में उन का रुझान हास्य फिल्मों की तरफ बढ़ गया. इस फिल्म के जरिए वे एक बार फिर ऐक्शन अवतार में नजर आएंगे.
सुखविंदर की नाराजगी
मशहूर गायक और संगीत निर्देशक सुखविंदर इन दिनों काफी नाराज नजर आ रहे हैं. उन की नाराजगी का कारण है आजकल के गाने, जिन में नशे को बढ़ावा दिए जाने वाली बातें होती हैं. उन के मुताबिक, अब फिल्मी गीतों में शराब के साथ दूसरे नशों से जुड़े शब्दों का भी इस्तेमाल किया जाता है. वे इस बात के लिए सैंसर बोर्ड को भी आड़े हाथों लेते हैं. वे कहते हैं कि जब इस तरह के गीत सामने आते हैं तब सैंसर बोर्ड कहां चला जाता है. वह इन पर कैंची क्योें नहीं चलाता. ‘छैंयाछैंया’ और ‘जय हो’ जैसे गीतों के लिए मशहूर सुखविंदर की शिकायत बिलकुल सही है. आजकल हर दूसरा गाना शराब, पार्टी और नशे की वकालत करता नजर आता है.