फिल्म "जी भर के जीले" से निधि दत्ता अपना डेब्यू कर रही है, यह फिल्म उनके लिए बेहद खास क्यूंकि फिल्म से डेब्यू तो वे कर रही है साथ इस फिल्म में उन्होंने जो गहने पहने है वे बहुत ही खास और निजी है.

दिलचस्प बात है की बिंदिया गोस्वामी ने अपनी प्रिया बेटी को एक ब्रेसलेट गिफ्ट किया है, यह ब्रेसलेट बिंदिया गोस्वामी ने उनकी डेब्यू फिल्म "जीवन ज्योत" ​में पहना था. निधि  ब्रेसलेट बतौर अपना लकी चार्म स्वीकार किया है. निधि ने फिल्म में उनके माँ के ब्रेसलेट के अलावा और कई चीजो का तथा वार्डरोब का इस्तेमाल किया है. 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...