सरबजीत सिंह की जिंदगी पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार उमंग कुमार एक फिल्म ‘सरबजीत’ निर्देशित कर रहे हैं, जिसमें सरबजीत का किरदार रणदीप हुडा निभा रहे हैं. रणदीप हुडा अपनी तरफ से इस किरदार के साथ न्याय करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं. इस फिल्म के अपने किरदार के लुक के लिए खुद रणदीप हुडा ने मेहनत की है. उन्होने न सिर्फ दाढ़ी व बाल बढ़ाएं हैं. बल्कि किरदार की मांग के अनुरूप अपना वजन भी घटाया है.

सूत्र बताते हैं कि 23 साल तक पाकिस्तान की जेल में बंद रहे निर्दोष भारतीय सरबजीत के लुक में खुद को ढालने के लिए रणदीप ने अपनी तरफ से प्रयास करके कई फोटो जुटाए. पर वह अपने लुक के लिए सारा श्रेय निर्देशक उमंग कुमार को देते हैं. रणदीप हुडा कहते हैं-‘‘मैं तो निर्देशक का कलाकार हूं. मैं निर्देशक के विजन को समझकर खुद को किरदार में ढालता हूं.’’ जबकि निर्देशक उमंग कुमार कहते हैं-‘‘मैंने सरबजीत के किरदार के लिए रणदीप हुडा को इसलिए चुना, क्योंकि मुझे यकीन था कि वह इस किरदार के साथ न्याय कर सकते हैं. रणदीप उन कलाकारों में से हैं, जो कि अपने काम के प्रति हमेशा समर्पित रहते हैं..’’

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...