एक बहुत पुरानी कहावत है कि ‘‘हवन करते हाथ जले’’. यह कहावत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रेमिका व अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के साथ सच साबित हो गयी. अंकिता लोखंडे अपने घर पर गणेश जी की पूजा करने के बाद वह हवन कर रही थी. अचानक पता नहीं कैसे क्या हुआ कि अंकिता के बेडरूम में आग लग गयी और उस आग को बुझाने के चक्कर में अंकिता अपने दोनों हाथों के साथ साथ गला भी जला बैठी.
बौलीवुड में इस खबर के फैलने के बाद जब मीडिया ने सच जानने के लिए अंकिता को फोन करने शुरू किए, तब अंकिता ने एक अंग्रेजी की वेबसाइट को बताया- ‘‘मुझे खुद नहीं पता कि पूजा व हवन करते हुए मैं खुद को कैसे जला बैठी. मैं हवन कर रही थी. मैंने अपने घर में अरोमा मोमबत्ती जला रखी थी. पता ही नहीं चला कब कैसे घर के पर्दे में आग लग गयी. मेरा बेडरूम जलने लगा. इस आग को बुझाने में मैं अपने दोनों हाथ व गला जला बैठी. मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं, कि मेरा चेहरा सुरक्षित रहा. मेरे चेहरे को आंच तक नही आयी. भगवान का शुक्रिया इसलिए भी अदा करना चाहूंगी, क्योंकि मेरे घर की बालकनी में गैस के चार सिलेंडर रखे हुए थे. आग वहां तक नहीं पहुंच पायी, अन्यथा जो कुछ हो सकता था, उसकी कल्पना से ही मैं कांप रही हूं. शायद मेरे अच्छे कर्मों ने मुझे बचा लिया.’’