वक्त वक्त की बात है. कभी मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह एक दूसरे के साथ जीने व मरने की कसमें खाते हुए नहीं थकते थे. मगर अब वक्त बदल चुका है. अब दोनों एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते. मधुरिमा और विशाल आदित्य सिंह के बीच निजी जीवन में इस कदर अनबन है कि इस अनबन के चलते ‘‘स्टार प्लस’’ का रियलिटी डांस शो ‘‘नच बलिए 9’’ कुस्ती का अखाड़ा बन चुका है.
जी हां! मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच का विवाद खत्म होने की बजाय हिंसक होता जा रहा है. सूत्रों की माने तो दोनों डांस करने की बजाय आपस में लड़ाई- झगड़े और नोक-झोंक में ज्यादा लिप्त हैं. सूत्र बताते हैं कि इनके बीच संबंध इतने कड़वाहट वाले हैं कि दो दिन पहले रिहर्सल के दौरान मधुरिमा तुली ने विशाल आदित्य सिंह को थप्पड़ जड़ दिया था. मगर कल तो रिहर्सल के दौरान दोनों ने झगड़ते हुए सारी हदें पारकर मां बहन की गाली देने के अलावा एक दूसरे को काफी अपशब्द कहे और फिर मारामारी पर उतर आए. मधुरिमा की मां ने भी हिंसक उपद्रव की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- ‘बालिका वधू’ की अविका गौर और ईशान खान पंजाबी गाने में आएंगे नजर
ज्ञातब्य है कि दो दिन पहले मधुरिमा तुली विशाल आदित्य को थप्पड़ जड़ दिया था. इस पर सफाई देेते हुए मधुरिमा कह चुकी हैं कि,‘‘हां! मैंने विशाल को थप्पड़ मारा,क्योंकि उन्होंने मुझे धक्का दिया था. मैंने उन्हें गाली दी थी. तो वह भी मुझे गाली दे सकते थे. उन्हें मुझे धक्का देने का कोई हक नहीं है. मैं यह सब बर्दाश्त नहीं कर सकती हूं. मुझे लगा कि यह हाई टाइम था और मैंने रिएक्ट किया. विशाल को चंद मिनटों तक अहसास ही नहीं हुआ कि मैंने उन्हें थप्पड़ मारा है.’’
कुछ अंग्रेजी की वेब साइट्स की माने तो कल प्रोडक्शन टीम ने बीच बचाव का असफल प्रयास किया,पर दोनों एक-दूसरे को गाली देते रहे.जब प्रोडक्शन टीम के लोगों ने शारीरिक बल का प्रयोग कर दोनों को एक-दूसरे के पास दूर हटाया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ. लेकिन इस समय तक विशाल आदित्य सिंह के शरीर से खून बह रहा था. मगर इस घटनाक्रम को लेकर किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करायी. बहरहाल, एक अंग्रेजी की वेब साइट से बात करते हुए मधुरिमा तुली ने सारा दोषारोपण विशाल आदित्य सिंह पर मढ़ते हुए कहा है- ‘‘मैं विशाल का 2 घंटे तक इंतजार करने के बाद जब रिहर्सल हौल से बाहर निकल रही थी, उसी क्षण वह पहुंचा. इस पर किसी ने उससे देर से आने के बारे में कुछ कहा, तो उसने मुझे अप्रिय टिप्पणियों के साथ पीटना शुरू कर दिया. वह अतीत में पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुुका है. उसका कहना है कि हम दोनों को शो छोड़ देना चाहिए.’’
मधुरिमा ने आगे कहा-‘‘दो दिन पहले जो घटना घटी थी, उसके बाद मुझे इस शो में वापसी नहीं करनी चाहिए थी. लेकिन हमने इस शो में वापसी करने से स्वस्थ बातचीत की और हर मतभेद को दफनाने का फैसला किया था लेकिन वह नही बदला. देर से आने के बावजूद उसने मुझे गंदी गाली दी. फिर वह मेरी तरफ आया और मुझे कुर्सी से धक्का दे दिया, जिससे मैं नीचे गिर गयी. तब उठकर मैंने भी उसे मारा. मैं उसका दुर्व्यवहार और हिंसा क्यों सहन करुं.’’
विशाल आदित्य सिंह के शरीर से खून बह रहा था या नही. इस पर मधुरिमा कहती हैं-‘‘मुझे नहीं पता.लेकिन अगर ऐसा था, तो यह होना चाहिए, क्योंकि उसने मुझे धक्का देते हुए किसी चीज से खुद को चोट पहुंचाई होगी. क्या आपको लगता है कि मेरे पास विशाल जैसे घातक आदमी को चोट पहुंचाने की ताकत है? सबसे ज्यादा मैं उसे थप्पड़ मार सकती हूं या उसके बाल खींच सकती हूं.’’
जब मधुरिमा से पूछा गया कि क्या वह लड़ाई झगड़े भूलकर विशाल के साथ अच्छी तरह से रहना चाहेंगी?इस पर मधुरिमा ने कहा, ‘क्या आपको लगता है कि मुझे ऐसा करना चाहिए? नहीं! मैं ऐसा नहीं करूंगी. अगर कभी वह मुझसे कहीं टकरा भी जाएं, तब भी मैं उनसे बात करना पसंद नहीं करूंगी.‘’ऐसे में सवाल उठता है कि मधुरिमा तुली ने विशाल आदित्य सिंह के साथ ‘‘नच बलिए 9’’ में अपनी जोड़ी बनाने पर क्यो सहमत हुई? अफसोस यह एक प्रश्न बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- ‘मेरा भविष्य उज्ज्वल है’: संजय कपूर
उधर टीवी इंडस्ट्री में भी कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोगों का मानना है कि ‘स्टार प्लस’ चैनल जानबूकर अपने डांस शो ‘‘नच बलिए 9’’ को ‘बिग बौस’बनाने की कोशिश कर रहा है? अन्यथा वह अपने इस डांस शो में एक दूसरे से दुश्मनी का भाव रखने वालों की जोड़ी न बनाते. टीवी इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र का दावा है कि ‘‘स्टार प्लस’’ चैनल की तरफ से जानबूझकर एक दूसरे को फूटी आंख न सुहाने वालेे मधुरिमा तुली व विशआल आदित्य सिंह की जोड़ी को एक दूसरे के साथ रखकर इस तरह के झगड़े के साथ शो को बदसूरत बनाया जा रहा है. यह सिर्फ टीआरपी की भूख का नतीजा है.
जबकि सर्वविदित है कि पिछले लंबे समय से मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच झगड़े चले आ रहे थे. दोनों मीडिया के सामने भी अपने झगड़ों पर खुलकर बात करते आ रहे थे. फिर भी ‘स्टार प्लस’ ने इन्हे एक साथ लाने की सोची. ‘स्टार प्लस’ का यह कदम माहौल बिगाड़ने की दिशा में उठाए गए कदम के अलावा कुछ नही है.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’: क्या वेदिका, कार्तिक और नायरा को दूर कर पाएगी?