‘डौगी’’में बिना शर्त वाले प्यार का रंग

ग्यारह वर्ष की उम्र में टीवी सीरियल ‘‘बालिका वधू’’ वाली बहू आनंदी बनकर शोहरत बटोर चुकी अविका गौर ने इस किरदार को पूरे आठ वर्ष तक निभाते हुए कई अवार्ड जीते थे. उसके बाद वह लगातार टीवी पर अभिनय करती आयी हैं. अविका ने कई रियालिटी शो के अलावा सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ और ‘लाडोःवीरपुर की मर्दानी’ में अभिनय किया. तो वही तमिल,तेलगू व कन्नड़ फिल्मों में हीरोईन के तौर पर अभिनय किया. उन्होंने ‘अनकही बातें’ और ‘आई मी माई सेल्फ’ नामक लघु फिल्में भी बनायी हैं.‘आई मी माई सेल्फ’ का लेखन भी किया. टीवी इंडस्ट्री में उन्हें कुछ लोग डांसिंग क्वीन भी मानते हैं. अब 22 साल की उम्र में अविका गौर म्यूजिक वीडियो ‘‘डौगी’’ को लेकर चर्चा में है,जिसमें उन्होेंने ईशान खान के साथ नृत्य किया है. यह अलबम ‘बीलाइब म्यूजिक’ के बैनर तले बाजार में आ रहा है.

गीतकार कुंवर जुनेजा लिखित गीत ‘डौगी’’के संगीतकार अंजन भट्टाचार्य हैं. इंडी-पौप जाौनर के इस गीत में थोड़ा पंजाबी पौप का तड़का लगाया गया है. क्लिच रोमांटिक गानों के सभी स्टीरियोटाइप्स को तोड़ते हुए, डाौगी एक पूरा पैकेज है और इसमें सस्पेंस का एलीमेंट भी है.

ये भी पढ़ें- फिल्म समीक्षाः प्रस्थानम

इस गीत को अपनी आवाज से सजाने वाले गायक ईशान खान कहते हैं-‘‘हम अपने नए गीत ‘डाौगी’ को लेकर बहुत उत्साहित हैं और हमें उम्मीद है कि डौगी के साथ हम हमारा स्तर और भी ऊंचा उठाएंगे. यह 24 सितंबर से हर प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा. हमारे गाने की आइडिया काफी अनोखी है,जो निश्चित रूप से हमारे श्रोताओं व दर्शकों को पसंद आएगा. इसके अलावा इस गाने के लिए नृत्य करते समय मुझे अविका गौर से काफी कुछ सीखने को मिला.वीडियो में अपनी परफौरमेंस को बेहतर बनाने में मदद मिली.’’

अभिनेत्री अविका गौर कहती हैं ‘‘इस म्यूजिक वीडियो में ईशान खान के साथ शूटिंग करने में मुझे बहुत मजा आया. यह गाना बहुत जीवंत है. दर्शकों को बहुत पसंद आएगा. इसके अलावा, म्यूजिक वीडियो में डौगी बहुत ही प्यारा है वह मेरा दिल है! मेरे प्रशंसक जानते हैं कि मैं पंजाबी गीतों की दीवानी हूं. हालांकि, डौगी उन सभी में सबसे प्यारा हैं.’’

‘‘बीलाइव म्यूजिक संगीत के क्षेत्र बहुत ही तेजी से अपनी जगह बनाने में जुटा हुआ है.वह नए टैलेंट को उभरने के एक प्लेटफार्म दे रहे है,जिसका परिणाम है-‘‘डाौगी’’. यह गाना हर किसी को थिरकने पर मजबूर के देगा, सौन्ग कौंसेप्ट और सौन्ग के बोल बहुत हैं अच्छे है,जो जल्दी लोग गुनगुनाने लगेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘ये हैं मोहब्बते’: ‘ईशी मां का रोल’ को लेकर दिव्यांका त्रिपाठी ने कही चौंकाने वाली बात

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...