कुछ समय पहले एकता कपूर ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि जल्द ही सीरियल नागिन4 को ऑऱएयर किया जाएगा. जिसके बाद से ही मेकर्स नागिन 5 की तैयारी मेंजुट गए थें. वहीं सभी को उत्सुकता इस बात की है कि आखिर नागिन 5 में कौन होगा लीड रोल में.

वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि एकता कपूर को सीरियल नागिन 5 की एक्ट्रेस मिल चुकी हैं. खबर है कि बिगबॉस सीजन 5 में नजर आ चुकी महक चहल नजर आएंगी नागिन 5 में.

हालांकि इस बात पर अभी तक एकत कपूर ने कुछ खुलासा नहीं किया है. लेकिन एकता कपूर के सीरियल कनच में नजर आ चुकी हैं. जिससे लोग कयास लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-इस बिग बॉस कंटेस्टेंट ने किया रश्मि देसाई से फ्लर्ट तो फैंस बोले- शादी कर

वहीं अगर सूत्रों की माने तो दोनों के बीच चीत चल रही है. जल्द ही एकता कपूर इस विषय पर खुलकर बात करेंगी. वहीं चैनल अपने प्रोडक्शन में 30 प्रतिशत कटौती कर चुका है.

ऐसे में मेकर्स चाहते है कि नया चेहरा कास्ट किया जाए, जिससे दर्शकों को पसंद आए. वहीं जब इस बात की जानकारी महक चहल से ली गई तो उन्होंने कहा है कि यह बात गलत है. फिलहाल ऐसी कोई भी प्लानिंग नहीं है. कुछ भी ऐसा होगा तो आप लोगों के बीच जरूर पहुचेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Naagin Colours T.V. (@naagin_1.2.3.4) on


बीच में नागिन 4 की टीआरपी बाकी अन्य सीरियल्स के मुकाबले कम हो गए थें. जिस वजह से शो के मेकर्स परेशान रहने लगे थें.

ये भी पढ़ें-मां बनने की तैयारी कर रही थीं भारती सिंह, कोरोना वायरस की वजह से कैंसिल हुआ प्लान

जिसके बाद एकता कपूर को यह फैसला लेना पड़ा. लॉकडाउन की गाइड लाइन आने के बाद यह तय हो चुका है कि 15 जून के बाद सभी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Naagin Colours T.V. (@naagin_1.2.3.4) on

खबर यह भी आ रही है कि नागिन 4 बंद होने से निया शर्मा बहुत दुखी हैं. वह नागिन 4 के लिए मोटी रकम वसूल रही थीं. ऐसे में मेकर्स उन्हें नागिन 5 का हिस्सा नहीं बनाना चाहते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...