मुंबई पुलिस कैलेंडर 2020, जिनमें विख्यात फोटोग्राफर प्रवीण तलन द्वारा ली गई तस्वीरें हैं, इसको महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा हाल ही में लौन्च किया गया. "उमंग" नाम के इस भव्य आयोजन में बौलीवुड स्टार्स और पुलिसकर्मियों के परिवार के लोग भी मौजूद थे.

बौलीवुड के स्टार धर्मेंद्र और मुंबई के  पुलिस आयुक्त संजय बर्वे भी खास तौर पर यहां उपस्थित थे. अत्यधिक प्रतिष्ठित यह कैलेंडर सांस थाम देने वाले दृश्यों और भावनाओं की वजह से जाना जाता है और वर्षों में यह कलेक्ट करने वालों का आइटम बन गया है. यह व्यापक रूप से कला, एक्शन और भावनाओं का एक अच्छा मिश्रण माना जाता है. मुंबई के पुलिस आयुक्त, श्री संजय बर्वे ने कहा, “मुंबई पुलिस मुंबईकरों को प्यार करती है, उन्हें समझती है और उनकी देखभाल करती है, और इस शहर की अदम्य भावना से खुद को जोड़ती है. इतने बड़े शहर की सुरक्षा और प्रबंधन एक बड़ा काम है. यह कैलेंडर मुंबईकरों के साथ साथ मुंबई पुलिस के उन पुरुषों और महिलाओं के मूड को दर्शाता है जो लोगों की सेवा करते हैं और उन्हें सुरक्षित रखते हैं."

mumbai-police

ये भी पढ़ें- मेरी जिंदगी का लक्ष्य काम करते रहना है : हिना खान

कैलेंडर में शहर के पुलिस बल के लिए रोमांचक नए एडिशंस जैसे कि अत्यधिक प्रशंसनीय स्निफर डौग्स, बेल्जियन मैलिनोइस, के 9 यूनिट, माउंटेड पुलिस यूनिट और हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का उपयोग शामिल है. माउंटेड पुलिस यूनिट के लिए औपचारिक वर्दी को मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है.

Salman-Khan-Police-Calendar

मुंबई पुलिस ने कई बौलीवुड फिल्मों को प्रेरित किया है और कैलेंडर का कवर पेज किसी फिल्म के पोस्टर की तुलना में कुछ भी कम नहीं दिखता है, जिसमें एक पुलिस महिला का आश्वस्त चेहरा है जो महिला शक्ति की प्रतीक है. कैलेंडर में मछली पकड़ने के गांव से लेकर कौलेज कैंपस, वर्ली सी लिंक से लेकर मन्त्रालय तक के विभिन्न रोचक दृश्यों को शूट किया गया है और कई दिल को छू लेने वाले क्षणों को कैद किया गया है. कैलेंडर के बारे में सबसे अच्छी चीजों में से एक यह है कि फोटोग्राफर प्रवीण तलन ने पिछले पांच वर्षों से अपनी ताजगी और अपील बरकरार रखी है और हर बार प्रदर्शन के लिए कुछ नया चुना है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...