हौलीवुड में ‘डार्कनाइट’, ‘आयरन मैन’,‘ब्लैक पैंथर’,‘वंडर ओमन’,‘दअवेंजर्स’, ‘स्पाइडरमैन’, ‘बैटमैन’और‘सुपरमैन’सहित कई सुपर हीरो प्रधान बड़े बजट की फिल्मों ने सफलता के कई परचम लहराए हैं. मगर अब तक सुपर हीरो वाली एक भी भारतीय फिल्म सफलता नही दर्ज करा पायी है.

मगर अब मलयालम सिनेमा के सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेता टोविनोथाॅमस पहली भारतीय व मलयालम सुपरहीरो प्रधान फिल्म ‘‘मिन्नालमुरली’’ में सुपर हीरो की शीर्ष भूमिका में नजर आने वाले हैं.अभिनेता टोविनोथाॅमस के संग फिल्म के निर्माता व निर्देशक का दावा है कि उनकी फिल्म ‘‘मिन्नलमुरली’’पहली भारतीय फिल्म साबित होगी, जो कि अब तक बनी सभी सुपर हीरो वाली फिल्मो से परे होने के अलावा नया रिकार्ड बनाने वाली है.मलयालम भाषा में फिल्मायी गयी इस फिल्म को ‘‘नेटफ्लिक्स’’ने हिंदी,अंग्रेजी,तमिल व कन्नड़भाषाओं में डबकर आगामी 24 सितंबर को स्ट्रीम करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद दुश्मनी भुलाकर एक हुए Asiam Riaz और

फिल्म‘‘मिन्नलमुरली‘’की कहानी एक साधारण आदमी जय साॅन से सुपर हीरो मुरली बनने की कहानी है.जय साॅन को बिजली का झटका लगता है और इससे उसे विशेष शक्तियां मिल जाती हैं.

‘वीकेंड ब्लॉकबस्टर्स’’के बैनर तले निर्मित फिल्म ‘‘मिन्नलमुरली’’की निर्माता सोफिया पाॅल वनिर्देशक बासिल जो सेफ हैं. फिल्म में सुपर हीरो मिन्नल मुरली यानी कि षीर्ष भूमिका मलयालम सिनेमा के सुपर स्टार टोविनोथाॅमस है.तथा फिल्म में गुरुसोमासुंदरम, हरि श्री अशोकन और अजूवर्गी सभी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

फिल्म ‘‘मिन्नलमुरली’ ’को

लेकर उत्साहित निर्देशक बेसिल जोसेफ ने कहा-“हम एक ऐसा सुपर हीरो बनाना चाहते थे, जिससे लोग भावनात्मक स्तर पर जुड़ सकें और उससे कनेक्ट कर सकें. यूॅॅं तो सुपर हीरो प्रधान फिल्म का सारादारो मदार एक्शन पर होता है,

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...