#MeToo अभियान ने पूरे बौलीवुड जगत को हिला कर रख दिया है. हर दिन यौन शोषण के नए-नए खुलासे हो रहे हैं. लगातार बाहर आ रही शिकायतों के बाद बौलीवुड के तमाम कलाकार ना सिर्फ डरे हुए हैं, बल्कि वह किसी भी तरह के बोल्ड, रेप या छेड़-छाड़ के सीन करने से कतरा रहे हैं. वह फिल्म के निर्देशक से ऐसे सीन को हटाने की मांग कर रहे हैं, यदि सीन हटाना संभव नहीं हो तो शूटिंग के ठीक पहले और बाद में पूरी टीम की मौजूदगी में महिला कलाकार से लिखित रूप से सीन और शूटिंग से संबधित नो अब्जेक्शन का लेटर लिखवा रहे हैं.
हाल ही में एक नया मामला सामने आया है, जिसमें अभिनेता ने रेप सीन से पहले महिला कलाकार से उनकी सहमति का एक पत्र लिखवाया. बता दें कि यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि बौलीवुड के जाने-माने कलाकार दलीप ताहिल हैं. जी हां, दलीप ताहिल इन दिनों निर्देशक सुधीर मिश्रा के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में एक रेप सीन भी था. सोमवार यानी 15 अक्टूबर को जब दलीप ताहिल को पता चला की आज सेट पर कोई रेप सीन शूट करना है तो सबसे पहले उन्होंने सीन करने से इंकार कर दिया, लेकिन जब टीम ने बताया कि यह रेप सीन बहुत जरूरी है, तब बड़े मुश्किल से दलीप राजी हुए, लेकिन उन्होंने एक शर्त रखी कि शूटिंग के पहले और शूटिंग के बाद आप इस सीन को करने वाली कलाकार से एक लेटर लिखवा लो कि उसे रेप सीन करते समय किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई.