बौलीवुड से लेकर देश के हर कोने में आजकल #metoo कैंपेन एक हौट टौपिक बना हुआ है. आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है पर चौंकाने वाली बात यह भी है कि कल तक जो महिला सशक्तिकरण पर बड़ी बड़ी बातें करते थे, उन पर भी महिलाएं यौन शोषण का आरोप लगा रही हैं.

कैंपेन का दूसरा मोड़

एक आरोप ने इस कैंपेन को दूसरा मोड़ ही दे दिया है. हैरान कर देने वाले इस मूवमैंट के तहत बौलीवुड में फ्लौप साबित हुए ऐक्टर अध्ययन सुमन ने हौट हीरोइन और #metoo कैंपेन का हिस्सा रहीं कंगना रानौत पर आरोप लगाया है कि वह अध्ययन का शोषण करती थीं.

#MeToo:

कौन हैं अध्ययन सुमन

मालूम हो कि ऐक्टर अध्ययन सुमन अभिनेता और नेता शेखर सुमन के बेटे हैं जिन्होंने हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट के जरीए #metoo से जुड़ा अपना दुखड़ा रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई है.

अध्ययन ने ट्वीट कर लिखा, "बहुत सारे लोग मुझसे मेरी #metoo स्टोरी शेयर करने को कह रहे हैं. माफी चाहूंगा, जब 2 साल पहले यह किया तो मुझे अपमानित होना पड़ा. मेरे मातापिता पर उन दिनों भद्दे कमेंट्स तक किए गए."

पीटती थीं कंगना

दरअसल साल 2016 में अध्ययन ने कहा था कि कंगना रानौत मुझे पीटती थीं. रितिक रोशन की बर्थडे पार्टी में किसी बात पर कंगना ने न सिर्फ मुझे थप्पड़ मारे, मुझे गंदीगंदी गालियां भी दीं.

रितिक से झगड़े पर मचा था हंगामा

हौट हीरोइन और बेबाक बयानी को लेकर कंगना हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. कंगना ने #metoo अभियान की सराहना की थी और विकास बहल पर ढेर सारे आरोप भी लगाए थे. कंगना का रितिक रोशन से दोस्ती और झगड़े को लेकर भी खूब हंगामा बरपा था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...