मशहूर फिल्म अभिनेता कल्याण जीजा ना और दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड आयोजन समिति द्वारा मुंबई के रंग शारदा ऑडिटोरिय में मुंबई में ‘नारी शक्ति आइकॉन अचीवर अवार्ड 2021’ का आयोजन किया गया, जहां अपने-अपने क्षेत्र  में विशेष योगदान के लिए कई महिलाओं को सम्मानित किया गया.यह सम्मान समारोह देश की महान महिला रानी लक्ष्मी बाई, सावित्री बाई फुले, इंदिरा गांधी, कल्पना चावला, मदर टेरेसा आदि जैसी वीरांगनाओं से प्रेरित है.

इस अवार्ड समारोह में अभिनेत्री पायल घोष ,षीला षर्मा,एकता जैन,सुप्रिया के अलावा आफ्टर नूनवॉइस की संपादक वैदेही तमन, मंजूलोढ़ा , समाज से विका डॉक्टर अर्चना जैन , शशि शर्मा और कई अन्य महिलाओं को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- Indian Idol 12 : ट्रॉफी जीतने के बाद पवनदीप राजन ने दिया अपना पहला

इसके बाद अभिनेता कल्याण जी जाना ने कहा-‘‘महिलाएं समाज की अभिन्न अंग हैं और उन्हें सम्मानित करना गर्व की बात है. हमारे देश में महिलाओं का स्थान सर्वोच्च है.ऐसे में उनके द्वारा किए गए कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए इस अवार्ड का आयोजन किया गया.अभी देश ने महामारी का दौर झेला है, जिसमें महिला डॉक्टर से लेकर एक सफाई कर्मी तक ने अपनी जान पर खेलकर लोगों को बचाने का साहस दिखाया.

तो वहीं ओलंपिक हो या दूसरे अन्य  क्षेत्र महिलाओं ने यह साबित किया कि वह किसी से कम नहीं हैं.ऐसे में यह ‘नारी शक्ति आइकॉन अचीवर अवार्ड 2021’उनके लिए एक छोटा सा सम्मान है.
कल्याण जी जाना ने आगे कहा-‘‘नारी शक्ति आइकॉन अचीवर अवार्ड 2021 का सफल आयोजन हर्ष की बात है.हमने कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए  इस कार्यक्रम को सफल बनाया.इसमें हमें अंकिता जाना, भेरू जैन, पांडरी शेट्टी, मिलन जाना, चारुल मलिक, सिमरन आहूजा, अबू अब्दुल्ला, संजय भूषण पटियाला, विजय पाटिल, राजकाले, सूरज माते, पीयूष सक्सेना और वीजेराम का सहयोग मिला.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...