मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकीं मानुषी छिल्लर ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. मानुषी की इन आदाओं को देखने के बाद फैंस का मानना है कि वो हौटनेस और क्यूटनेस का कौम्बो हैं. मानुषी की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर ना केवल पसंद की जा रही हैं बल्कि यूजर्स इन तस्वीरों पर लाइक के साथ-साथ कमेंट करते नहीं थक रहे हैं.
प्रकृति के साथ कराए गए इस फोटोशूट में मानुषी व्हाइट कलर की वन पीस ड्रेस के साथ खुले बालों और हाई हील्स में दिखाई दे रही हैं. उनके इस अंदाज को हर कोई पसंद कर रहा है.
बता दें कि मिस इंडिया बनने के बाद से ही मानुषी अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर काफी लाइमलाइट में आ गई थी. इसके बाद जब से मानुषी 17 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए मिस वर्ल्ड का खिताब एक बार फिर से भारत में लाई हैं तभी से उनकी फैन फौलोइंग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है.
गौरतलब है कि हाल ही में मानुषी ने रणवीर सिंह के साथ एक ब्रांड का विज्ञापन शूट किया था जिसे सोशल मीडिया पर भी काफी जबरदस्त रिस्पान्स मिला है.