एक समय था जब चौकलेटी ब्वाय रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण बौलीवुड के खूबसूरत कपल में से एक हुआ करते थे. वो हर जगह साथ दुखाई देते थे लेकिन ये सिलसिला ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सका और रणबीर -दीपिका की राहें कई साल पहले ब्रेकअप के बाद अलग हो गईं. लेकिन इस ब्रेकअप का जिम्मेदार कौन था इसका खुलासा दीपिका ने अपने एक इंटरव्यू में किया है. वैसे दीपिका ने रणबीर का नाम लिए बिना अपने रिश्ते के टूटने का दर्द बयां किया.
एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया, मेरे लिए किसी से पर्सनल होना सिर्फ फिजिकली जरूरी नहीं, मुझे लगता है इसके लिए आपकी भावनाओं का जुड़ना जरूरी है. लेकिन ऐसा मैं सोचती हूं, सबकी सोच ऐसी हो जरूरी नहीं.
जब मैं रिलेशन में थी तब मुझे कई लोगों ने कहा वो तुम्हें धोखा दे रहा है. मैं खुद भी इस बात को जानती थी लेकिन उसे मेरे सामने रिश्ते की भीख मांगते देखकर मैंने दूसरा मौका दिया. लेकिन इसके बावजूद एक दिन मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ा. यही वो वक्त था जब सारे इमोशन भूलकर अलग होने का फैसला किया.
दीपिका ने कहा, मैंने कभी रिलेशन में रहते हुए किसी को धोखा नहीं दिया क्योंकि यही करना है तो अच्छा है मैं सिंगल रहूं.
दीपिका ने अपने दिल में दबे सारे राज खोलते हुए कहा, जब उसने मुझे पहली बार धोखा दिया तो लगा हमारे रिश्ते में कहीं कोई बात सही नहीं, तभी सब हुआ. लेकिन जब धोखा देना किसी की आदत हो जाए तो आप रिश्ते में सब देने के बाद भी हार जाते हैं. मैंने रिश्ते में सब दिया लेकिन वापसी की उम्मीद नहीं की.
लेकिन भरोसा टूटने के बाद आप पूरी तरह से सामने वाले के प्रति सारी भावनाएं खो बैठते हैं. ब्रेकअप के बाद मैं कई दिनों तक रोती रही. समय बीतने के साथ मैं बेहतर इंसान बनी और आगे बढ़ गई.
बता दें दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर 2007 बचना ऐ हसीनों फिल्म के दौरान करीब आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने रणबीर के नाम का टैटू भी बनवाया था. फिलहाल रणबीर और दीपिका दोनों ही अपने रास्ते बदलने के साथ ही आगे बढ़ चुके हैं. इन दिनों दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह को डेट कर रही हैं. ये दोनों स्टार्स जल्द ही शादी भी कर सकते हैं. वहीं रणबीर कपूर इन दिनों आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं. आलिया-रणबीर ने अपने रिलेशन को दबे शब्दों में कई मौकों पर स्वीकार किया है.