लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू है.पिछले ढाई माह से फिल्म इंडस्ट्री में भी सब कुछ बंद है.सभी अपने अपने घरो में कैद हैं.मगर रचनात्मक इंसान चुप बैठ जाए,ऐसा तो हो ही नही सकता.तो घर के अंदर रहकर जो कुछ रचनात्मक काम सुचारू रूप से किया जा सकता है,उसे सभी करने में व्यस्त हैं.जी हॉ !इसी दौरान बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता जॉन अब्राहम ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘‘जे ए एंटरटेनमेंट’’के तहत अति लोकप्रिय एक्शन व रोमांच से भरपूर मलयालम फिल्म ‘‘अय्यप्पनम कोशियुम’’का हिंदी रीमेक बनाने की सारी कागजी काररवाही पूरी कर ली है.
सर्वविदित है कि सची निर्देशित और पृथ्वीराज सुकुमारन व बीजू मेनन के अभिनय से सजी फिल्म‘‘अय्यप्पनम कोषियुम’’ 7 फरवरी 2020 को प्रदर्शित हुई थी.छह करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने लाॅक डाउन लागू होने से पूर्व ही तकरीबन छप्पन करोड़ रूपए कमा लिए थे.
मलयालम फिल्म ‘‘अय्यप्पनम कोशियुम’’को हिंदी में बनाने के संदर्भ में जॉन अब्राहम कहते हैं-‘‘फिल्म‘अयप्पनम कोशियुम’ एक मनोरंजक फिल्म है.इसमें एक्शन, रोमांच और अच्छी कहानी के बीच एक सही संतुलन है.‘जे ए एंटरटेनमेंट’ में हम ऐसी आकर्षक कहानियों को अपने दर्शकों के सामने लाने के इच्छुक रहते हैं.समर्पण और फोकस के साथ हम जो करते हैं,उसी के चलते हमारी फिल्में दर्शकों को पसंद आती हैं.हम रीमेक करते हुए वास्तव में आकर्षक फिल्म बनाने की कोशिश करेंगें.
ये भी पढ़ें-रितेश पांडे पर एफआईआर को लेकर अक्षरा सिंह ने दी सफाई
यह फिल्म हमारी भविष्य की योजनाओं पर भी सही बैठती है क्योंकि हमें विश्वास है कि ‘कोविड 19’संकट खत्म होने के तुरंत बाद हिंदी फिल्म उद्योग कुशल और मनोरंजक फिल्मों के साथ वापसी करेगा.”
अय्यप्पनम कोशियुम के साथ, जेए एंटरटेनमेंट ने अपनी फिल्मों की सूची में उन सभी शैलियों को शामिल किया है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता और आलोचनात्मक प्रशंसा प्राप्त की है.ज्ञातब्य है कि जाॅन अब्राहम इससे पहले ‘‘जे ए एंटरटेंनमेंट’के तहत ‘विक्की डोनर’,राजनैतिक रोमांचक फिल्म‘‘मद्रास कैफे’’और ‘‘परमाणुः द पोखरण’’,‘‘रॉकी हैंडसम’’,‘‘फोर्स 2’’,‘‘बाटला हाउस’’ जैसी फिल्मों के निर्माण से जुड़े रहे हैं.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के बीच अक्षय कुमार ने की ‘‘कोविड 19’’के विज्ञापन की शूटिंग
लॉकडाउन, जॉनअब्राहम, फिल्म इंडस्ट्री,‘रॉकी हैंडसम’,जे ए एंटरटेनमेंट’,बीजू मेनन ,अय्यप्पनम कोशियुम,‘विक्की डोनर’, जॉनअब्राहम फिल्म, जॉनअब्राहम इंस्टाग्राम