दो दिन पहले उत्तर प्रदेष व बिहार के कुछ समाचार पत्रों में सूर्खिेयों के साथ खबर प्रकाषित हुई थी कि भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा अक्षरा सिंह ने भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडे के खिलाफ उत्तर प्रदेष पुलिस में एफआईआर दर्ज करायी है.
इस खबर की चर्चा षुरू होने पर रितेष पांडे के साथ ही अक्षरा सिंह भी आष्चर्य चकित हो गयी.तब अक्षरा सिंह ने फेसबुक पर जाकर अपने आधिकारिक पेज पर जाकर इस खबर को पूरी तरह से गलत बताते हुए लिखा कि,‘‘यह आरोप पूर्णरूपेण बेबुनियाद है.कोरोना की वैश्विक महामारी व लाॅक डाउन के चलते मैं पिछले 60 दिनों से अपने घर में कोरंटीन हूं.सुरक्षित हूं और कहीं बाहर गई ही नहीं.तो मैं उत्तर प्रदेष जाकर अभिनेता रितेष पांडे के खिलाफ एफआईआर कैसे दर्ज करा सकती हूं.’’
ये भी पढ़ें-करण जौहर के घर पहुंचा कोरोना
अक्षरा सिंह ने आगे लिखा है-‘‘मैं इस खबर का खंडन करती हूं कि मैंने किसी पर कोई एफआईआर दर्ज करायी है.प्रकाषित खबर में जो कुछ लिखा है,वह बिना सिर पैर का है.यह मुझे बदनाम करने की साजिश है.कई ऐसे लोग हैं,जो समय समय पर मेरे खिलाफ साजिश रच कर बदनाम करने की कोशिश करते रहते हैं.मुझे इन सब चीजों से कोई मतलब नहीं है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन इफेक्ट: रश्मि देसाई के बाद निया शर्मा भी हुई नागिन 4 से बाहर
मुझे मेरे फैंस का प्यार और आशीर्वाद भरपूर मिल रहा है.यह मेरे लिए बहुत है.मैं इस तरह की ओछी हरकत करने में कभी विश्वास नहीं करती.जहां तक रितेश पांडे का सवाल है,तो वह अच्छे अभिनेता के साथ साथ अच्छे इंसान हैं.वह मेेरे अच्छे दोस्त हैं.उनके साथ कभी कोई अनबन तक नहीं हुई,तो फिर एफआईआर किस बात के लिए..हमने एक साथ कुछ फिल्में भी की हैं,और आगे भी करने वाले हैं.’’