कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 31 मई तक ‘‘लॉकडाउन’’का चौथा चरण जारी है.मुंबई में कोरोना का संक्रमण अपने पूरे उफान पर है.17 मार्च से ही बॉलीवुड में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.सभी अपने अपने घरों में कैद हैं.एक अनुमान के अनुसार अब तक बॉलीवुड को दो हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है.

मगर देश में ‘‘लाॅक डाउन’’’ के चैथे चरण में कुछ राज्यों मे काफी छूट दे दी है और लोगों से कह दिया गया है कि कोरोना के साथ जीना होगा.लोगों ने भी कोरोना के साथ आगे बढ़ना और जीना सीख लिया है.एक तरफ जहां रेलवे और वायुयान सेवा शुरु हो गई है.परिणामतः पिछले एक सप्ताह से बाॅलीवुड को पटरी पर लौटाने के लिए माथापच्ची  की जा रही है.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दो बार फिल्म प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनसे मुंबई में शूटिंग शुरू करने के लिए ठोस व सुरक्षित योजना बनाकर देने की बात कही.फिल्म प्रतिनिधियों ने अपनी योजना बनाकर दी या नही,यह पता नहीं मगर,अभिनेता अक्षय कुमार ने शूटिंग करनी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें-रितेश पांडे पर एफआईआर को लेकर अक्षरा सिंह ने दी सफाई

 

View this post on Instagram

 

Sometimes it’s best to sit it out ? #ThisTooShallPass

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

जी हाॅ!अक्षय कुमार ने मशहूर फिल्मकार आर बालकी के निर्देशन में बीस क्रू मेंबरो के साथ ‘‘लाॅक डाउन’’के बीच रवीवार,24 मई के दिन मंुबई के जोगेश्वरी इलाके में स्थित ‘‘कमालिस्तान’’ स्टूडियो में ‘कोरोना’की विज्ञापन फिल्म की शूटिंग की.इस विज्ञापन फिल्म का मकसद भारतवासियों को कोरोना के प्रति जागरूक करना है.शूटिंग शुरू करने वालांे का दावा है कि स्थानीय प्रशासन/मंुबई महानगर पालिका ने उन्हे षूटिंग करने की इजाजत दी थी.जबकि एक सूत्र का दावा है कि अक्षय कुमार और आर बालकी ने इस विज्ञापन फिल्म की शूटिंग करने की इजाजत भारत सरकार से ली थी.आखिरकार अक्षय कुमार ने जिस कोरोना विज्ञापन की षूटिंग की,वह भी केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए चलाए गए अभियान का एक हिस्सा है.

ये भी पढ़ें-करण जौहर के घर पहुंचा कोरोना

सेनेटाइजिंग और थर्मल स्क्रीन के अलावा मास्क व दास्तानों के साथ शूटिंग
अक्षय कुमार और आर बालकी की तरफ से दावा किया गया है कि शूटिंग के दौरान सभी स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों का ख्याल रखा गया.षूटिंग की युुनिट द्वारा जारी एक वीडियो के अनुसार स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए शूटिंग स्थल पर पहुॅचने वाले हर सदस्य को सेेनेटाइजिंग की खास प्रक्रिया से गुजरना पड़ा.सबसे पहले आने वाले सभी सदस्यों को सेनिटाइजेशन टनल से गुजारा गया.इसके बाद उन्हें चेहरे पर लगाने के लिए मास्क और हाथों में पहनने के लिए दास्ताने दिए गए.उनके शरीर के तापमान की भी थर्मल जांच की गयी.

यॅूं भी अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना संकट के इस दौर में लगातार लोगों  की मदद कर रहे हैं.अक्षय कुमार ने पीएम केयर फंड में पच्चीस करोड़ देने के साथ ही थिएटर मालिकों की भी मदद की.मुंबई पुलिस को भी कुछ सुरक्षा कवच दिए.अक्षय कुमार अकसर सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों को जागरूक करने की कोशिश करते रहते हैं.

जहाॅं तक फिल्मी कैरियर का सवाल है तो अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी‘ मार्च माह के अंतिम सप्ताह में प्रदर्शित होने वाली थी,मगर कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते नही हो पायी.उनकी एक अन्य फिल्म‘‘लक्ष्मी बम’’भी प्रदर्शन के लिए तैयार है.वैसे ‘लक्ष्मी बम‘ को ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित करने की खबरें गर्म हैं.

शूटिंग की इजाजत कैसे?
मगर अक्षय कुमार को ‘कोविड 19’ के लिए विज्ञापन फिल्म की षूटिंग करने की इजाजत कैसे मिली,इस पर भी कुछ सवाल उठ रहे हैं.फेसबुक पेज और सोशल मीडिया पर कई तरह की बयान बाजी हो रही है.लोग सवाल उठा रहे हैं बात बात पर अंकुश चलाने वाली बाॅलीवुड की एसोसिएशन चुप क्यंो रहीं?कुछ लोग इसे राजनैतिक रंग देेने की कोशिश कर रहे हैं.

कमाल आर खान ने कसा तंज
तो वहीं कमाल आर खान ने ट्वीट करते हुए अक्षय कुमार की शूटिंग करते हुए फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘‘अक्षय कुमार को हर चीज में जल्दबाजी में रहती हैं.जब लोग अपने-अपने घरों में बैठे हैं,तब वह सरकारी विज्ञापन के लिए शूट कर रहे हैं.‘‘

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...