“क्यूं करता है फिक्र, आखिर होगा क्या,तू सोच के देख जरा , क्या क्या है पाया … ‘फिर तेरा टाइम आएगा‘ इस नए म्यूजिक वीडियो के गीत और संगीत कानों में पड़ते ही एक नई ऊर्जा उत्पन्न होती है.
भारत में वैश्विक महामारी ‘कोविड 19’ के कारण लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है और इससे पूरा देश लड़ रहा है.लोग चिंतित हैं और धीरे धीरे निराशा के गर्त में समा रहे हैं.ऐसे में कलाकारों के एक समूह ‘सुरव्हायरलिस्ट‘ने अपने नवीनतम गीत के साथ देश को एक नई प्रेरणा और ऊर्जा देने के लिए एक म्यूजिक वीडियो ‘फिर तेरा समय आएगा’ लेकर आए हैं.इस म्यूजिक वीडियो की कल्पना विनोद जी नायर ने की है,जिन्होने इस गीत को लिखने के साथ ही इसका निर्देशन भी किया है.दिग्गज गायक हरिहरन, अक्षय हरिहरन और इमैनुअल बर्लिन ने इसे संगीत से संवारा है.वीडियो के निर्देशन में विनोद जी नायर का साथ दिया रनजीव कपूर और करण हरिहरन ने.
इस म्यूजिक वीडियो के गीत में विनोद जी नायर,करण हरिहरन और अक्षय हरिहरन द्वारा‘रैप‘ का भी समावेश है. राकेश श्रीकुमार की मधुर सीटी भी इसमें सुनने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस से बेहाल बौलीवुड
दो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पद्मश्री हरिहरन के नेतृत्व में बैंड ‘सुरव्हायरलिस्ट‘में पद्मश्री शेफ संजीव कपूर, पाश्र्व गायक रूपकुमार राठौड़ और सोनाली राठौड़, मीका सिंह, नीती मोहन और ईशान दत्ता, मास्टर शेफ रणवीर बरार,कपिल शर्मा, अभिनेता करण हरिहरन और संगीतकार अक्षय हरिहरन, प्रतिभाशाली युवा गीतकार-गायिका रीवा राठौड़, मार्केटिंग गुरु-फूडपेंडर विनोद जी नायर, हीरा व्यापारी पुनीत गुप्ता, प्रसिद्ध आईटी वकील नदीम लसानी, अमेरिकी क्रिप्टोक्यूरेंसी विशेषज्ञ राकेश श्रीकुमार और संगीतकार इमैनुएल बर्लिन का समावेश है.
कोरोना व लाॅकडाउन के इस कठिन समय में ‘फिर तेरा समय आएगा‘ के साथ फिर से अपना टाइम आएगा!गाना लोगों को प्रोत्साहित कर उनके अंदर अपनी जिंदगी जीने के लिए नए जोश व जुनून का संचार करेगा.
खुद विनोद जी नायर कहते हैं-‘‘इस गीत के मध्य में हमने हिप-हॉप-रैप शैली का गीत भी रखा है.जो कि मानव जाति के साहस और हंसमुखता की प्रशंसा करता है, साथ ही हम में कभी न मरने वाले सकारात्मक दृष्टिकोण को मजबूत करने की कोशिश करता है.‘‘
हरिहरन कहते हैं-‘‘मैं एक ऐसा गीत बनाना चाहता था,जो लोगों को खुश करे और लोग सारी पीड़ा भूलकर कर नाचें.‘फिर तेरा टाइम आएगा‘हर भारतीय के धैर्य को सैल्यूट करने वाला ट्रिब्यूट है.”
ये भी पढ़ें-लाॅकडाउनः जाॅन अब्राहम बनाएंगे सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘‘अय्यप्पनम
पाश्र्व गायक रूप कुमार राठौड़ कहते हैं-‘‘मेरा मानना है कि लॉक डाउन’को आपदा के तौर पर नहीं,बल्कि नए कौशल और क्षमताओं की खोज करने और अपने जीवन में अधिक सकारात्मक रूप से जुड़ने और जीवन ने उन्हें क्या दिया है, उसकी खोज व सराहना करने का एक अनूठा अवसर है.चल धुंड ले नए साझ को, नई चीख दे अल्फाज को..,”
गायिका रीवा राठौड़ ने कहा-‘‘हम हर युवा भारतीय को एक ऐसी भाषा में गीत सुनाना चाहते हैं, जिसे वह समझ सकें – यह दौर भी गुजर जायगा.. फिर तेरा टाइम आएगा. ”
बहुत कम लोग जानते होंगे कि मशहूर शेफ संजीव कपूर एक उम्दा ड्रम वादक भी हैं.वह कहते हैं-‘‘हर दिन हम सभी निराशाजनक खबरें देखते हैं …ऐसे में इस वक्त दुनिया को आशा,उम्मीद और खुशी चाहिए.हमने इस गीत को एक सकारात्मक उम्मीद देने के उद्देश्य से बनाया है.हम चाहते हंै कि लोग जीवन के सुखद क्षणों को फिर से याद करेंगे और एक नई खुशहाल सुबह निश्चित रूप से आएगी,ऐसा विश्वास अपनाएंगे.‘‘
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के बीच अक्षय कुमार ने की ‘‘कोविड 19’’के विज्ञापन की शूटिंग
इस गीत की चर्चा चलने पर कपिल शर्मा ने कहा-‘‘यह नेशनल सॉंग नहीं है … यह सर्वसामान्य लोक गीत है.हम चाहते हैं कि लोग इन मुश्किल समय के दौरान भी हंसते रहें.‘‘
यह गीत सावन, अमैजाॅन,अँपल म्युजिक,स्पॉटीफाई सहित हर प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा.यूट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा.सरकार के लॉकडाउन नियमों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए, कलाकारों ने स्वयं लघु प्रोमो शूट किए हैं, जो 5 मिनट लंबे संगीत वीडियो में शामिल है.