लॉकडाउन में अपनी बोरियत को दूर करने के लिए आम आदमी से लेकर बॉलीवुड स्टार तक सभी अपना टाइमपास सोशल मीडिया के जरिए कर रहें है. कोई घर की सफाई करके, कोई लज़ीज डिश बना तो कोई फिटनेस पर जोर दे रहा है. वहीं छोटे पर्दे की संस्कारी बहू हिना खान सोशल मीडिया पर इंटरेस्टिंग वीडियो बना कर अपना और अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रहीं हैं.
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे आरती करती नजर आ रही हैं. वाइट टी शर्ट के साथ उन्होंने सिर को दुपट्टे से कवर कर रखा है. हाथ में अगरबत्ती लिए इंस्टाग्राम, ट्विटर फेसबुक, टिकटॉक के साइन बोर्ड रख कर उनकी पूजा करते हुए दिख रही हैं. सामने दिए जल रहें है. इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा, ” क्वारंटाइन फन टिकटॉक फन लॉकडाउन के देवता” . हिना की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनसे पूछा गया कि वे क्या कर रही हैं, हिना खान ने कहा- कुछ नहीं, लॉकडाउन के देवताओं की आरती उतार रही हूं. हिना खान का ये दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-KBC 12: फिर शुरू होगा ‘कौन बनेगा करोड़पति’, जानें कब होगा नए सीजन का ऐलान
हाल ही में लॉकडाउन के बीच रमजान के आने पर हिना ने घर पर रोजे रखते हुए फैंस को अपने पिछले सभी रमजान के किस्से शेयर किए हैं और बताया है कि लॉकडाउन के चलते वो 20 सालों में पहली बार पुरी शिद्दत से रोजे रख पा रही हैं.
View this post on Instagram
Quarantine fun #TiktokFun @indiatiktok LockDown ke Devtaaa???? TiktokOriginals
छोटे पर्दे पर अक्षरा के रोल से फेमस हुईं संस्कारी बहू हिना खान, चर्चित शो ‘बिग बॉस ‘ में भी नजर आ चुकी हैं, इसके अलावा हिना ने डायरेक्टर विक्रम भट्ट की फिल्म ‘हैक्ड’ से बॉलीवुड डेब्यू किया.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में फिर मदद को आगे आए सलमान, 45 वर्टिकली चैलेंज्ड एक्टर्स की मदद की
हिना खान काफी समय से अपने पहले शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर रॉकी जायसवाल के साथ रिलेशनशिप में है. हिना खान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं, अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है.