इस Lockdown के बीच जो बड़ा होने जा रहा है वह टीवी जगत के सबसे चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें  सीजन  के रजिस्ट्रेशन का आगाज. इसकी जानकारी इस शो को होस्ट करने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  का एक वीडियो जारी कर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा दी गई है. अपनें 12वें सीजन में कौन बनेगा करोड़पति (KBC) अपने 20वें वर्ष में प्रवेश कर चुका चुका है. इस सीजन के रजिस्ट्रेशन की जो तिथि घोषित की गई है वह है 9 मई की रात 9 बजे से. यह रजिस्ट्रेशन स्मार्टफोन के जरिये सोनीलिव एप को डाउनलोड कर किया जा सकेगा.

अमिताभ बच्चन नें कविता के जरिये निराले अंदाज में दी जानकारी

ये भी पढ़ें-रश्मि देसाई ने शेयर की इरफान खान की ये खूबसूरत याद, जानें क्या कहा

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  नें KBC-12 के रजिस्ट्रेशन को लेकर एक वीडियो शूट किया गया है. जिसे उन्होंने अपने घर में रहते हुए ही शूट कराया है. इस वीडियो को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन नें अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर कर जानकारी दी है की KBC के रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहें हैं. वीडियों में अमिताभ बच्चन नें KBC के रजिस्ट्रेशन शुरू किये जाने की जानकारी एक कविता के जरिये बड़े ही निराले अंदाज में दी है.

 

ये भी पढ़ें-ICU से ऋषि कपूर का VIDEO लीक करने पर अस्पताल को मिला नोटिस

उन्होंने वीडियो में कहा है “हर चीज पर ब्रेक लग सकता है. नुक्कड़ की चाय को, चाय पर होने वाली हैलो-हाय को, सड़कों के साथ यारी को, ट्रिपल सीट सवारी को, हर चीज को ब्रेक लग सकता है. ऑफिस वाली चाकरी को, आधी रात वाली तफरी को. शॉपिंग मॉल वाले प्यार को, चौराहे के यार को हर चीज को ब्रेक लग सकता है सुबह के स्कूल को रास्ते की धूल को जीवन के रेस को कान्फ्रेस रूम के मेस को घड़ी की टिक टिक को शांता बाई के चिक चिक को ट्रेन के हाहाकार को धड़कन की रफ़्तार को हर चीज को ब्रेक लग सकता है लेकिन एक चीज है जिसे ब्रेक नहीं लग सकता है सपनों को सपनों को उड़ान देनें फिर आ रहें हैं मेरे सवाल ? और आप के KBC रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहें हैं 9 मई रात 9 बजे सिर्फ सोनी पर”.

इन चरणों से गुजरेगी चयन प्रक्रिया

Lockdown के बीच शुरू हो रहे KBC रजिस्ट्रेशन को सिर्फ अभी रजिस्ट्रेशन से ही शुरू किया जा रहा है. जब की हालात सुधरनें पर इसे शुरू किये जाने की प्रक्रिया की जाएगी वैसे भी इस चर्चित शो को शुरू किये जाने के लिए 3 महीनें का समय लिया जाता है. यह माना जा रहा है तब तक चीजें नार्मल हो जाएंगी. KBC को पूरी तरह से शुरू किये जाने से पूर्व प्रतिभागियों के चयन के लिए होने वाले ऑडिशन को चार चरणों में बांटा जाता है. जिसमें प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग, ऑनलाइन ऑडीशन और पर्सनल इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना होता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...