लॉकडाउन में किसी का बीमार होना भी खतरे से खाली नहीं हैं. बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट संभावना सेठ की तबीयत बिगड़ गई है. उऩ्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसकी जानकारी संभावना के पति अविनाश ने इंस्टाग्राम के जरिए दिया है.
उन्होंने इसंटाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि बीती रात संभावना की तबीयत बिगड़ने से हमें अस्पताल जाना पड़ा. सुबह पांच बजे हम वापस आएं हैं. जिस वजह से अब कोई वीडियो ब्लॉग नहीं बनेगा. कुछ दिनों तक वह रेस्ट पर हैं. जैसे ही लोगों को इस बात की शबर मिली तभी काम्या पंजाबी, सब्यासाची और भी कई करीबी रिश्तेदारों ने उन्हें कमेंट किया.
ये भी पढ़ें-Lockdown: हिना खान ने ऐसे बनाया लॉकडाउन को फनी, वायरल हुआ Video
कमेंट के जरिए ज्यादा लोगों ने पूछा क्या अब वो ठीक हैं. उनका पूरा ख्याल रखें. वहीं कुछ यूजर्स का रिप्लाई करते हुए उनके पति ने कहां उन्हें ब्लड प्रेशर का बीमारी है. फिलहाल वह स्वस्थ्य है. जिस वजह से अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में शराब दुकान खुलने से भड़के ये एक्टर्स, ट्वीट कर सुनाई
संभावना हर रोज सोशल मीडिया पर अपने यूजर्स के लिए ब्लॉग बनाती हैं. उन्हें 24 घंटे के अंदर दोबारा अस्पताल लेकर जाना पड़ा है. जिससे फैंस ज्यादा परेशान हो गए हैं. उनके स्व्स्थ होने के लिए दुआ कर रहे हैं.