कोरोना वायरस की जंग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहै है. देश का हर व्यक्ति इस महामारी से परेशान है. लोग खुद के बचाव के लिए अपने रोजमर्रा के काम से छुट्टि लेकर अपने घर पर रह रहे हैं. हालांकि इससे देश की आर्थिक स्थिति को बहुत नुकसान हो रहा है. सबसे ज्यादा शिकार इसके गरीब वर्ग के लोग हो रहे हैं. जो सुबह काम करने शाम को अपने परिवार का पेट भरते थें.
लॉकडाउन के तीसरे चरण की घोषणा कर दी गई है. लॉकडाउन का तीसरा चरण घोषित करते ही सरकार ने लोगों को कुछ खास तरह की छुट्ट भी दी है. जिससे लोगों का जीवन पटरी पर आ सके. ऐसे में सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शराब की दुकान खुलने के आदेश दे दिए हैं.
वहीं कुछ लोग इससे खुश हैं तो कुछ लोग इसकी लगातार आलोचना कर रहे हैं. उन्हें शराब की दुकान खुलने पर दिक्कत हो रही है. इन्हीं में एक नाम जावेद अख्तर का शामिल है जिन्होंने ट्विट कर इस पर अपनी नाराजगी जताई है.
KBC 12: फिर शुरू होगा ‘कौन बनेगा करोड़पति’, जानें कब होगा नए सीजन का
Wine Shop खोलने से पहले सरकार की मार्मिक अपील-
🙏
"कृपया पीने के बाद गाड़ी सीधे अपने घर ले जायें। कोई भी चीन से लड़ने नहीं जायेगा।— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 4, 2020
कॉमेडियन कपिल शर्मा भी शराब के लिए लोगों की ऐसी मारामारी पर गुस्सा जताया. उन्होंने अपनी इंस्टास्टोरी में लिखा, यह लो सोशल डिस्टेंसिंग की ऐसी की तैसी। बेवकूफ लोग.शराब से ही कोरोनो को मारेंगे ये.
साथ ही मिलेगी ये खास सौगात
- 5000 से ज्यादा फैमिली और रोमांस की कहानियां
- 2000 से ज्यादा क्राइम स्टोरीज
- 300 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
- 50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
- एक्सेस ऑफ ई-मैगजीन
- हेल्थ और ब्यूटी से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट
- समाज और राजनीति से जुड़ी समसामयिक खबरें