कोरोना वायरस की जंग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहै है. देश का हर व्यक्ति इस महामारी से परेशान है. लोग खुद के बचाव के लिए अपने रोजमर्रा के काम से छुट्टि लेकर अपने घर पर रह रहे हैं. हालांकि इससे देश की आर्थिक स्थिति को बहुत नुकसान हो रहा है. सबसे ज्यादा शिकार इसके गरीब वर्ग के लोग हो रहे हैं. जो सुबह काम करने शाम को अपने परिवार का पेट भरते थें.

लॉकडाउन के तीसरे चरण की घोषणा कर दी गई है. लॉकडाउन का तीसरा चरण घोषित करते ही सरकार ने लोगों को कुछ खास तरह की छुट्ट भी दी है. जिससे लोगों का जीवन पटरी पर आ सके. ऐसे में सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शराब की दुकान खुलने के आदेश दे दिए हैं.

वहीं कुछ लोग इससे खुश हैं तो कुछ लोग इसकी लगातार आलोचना कर रहे हैं. उन्हें शराब की दुकान खुलने पर दिक्कत हो रही है. इन्हीं में एक नाम जावेद अख्तर का शामिल है जिन्होंने ट्विट कर इस पर अपनी नाराजगी जताई है.

KBC 12: फिर शुरू होगा ‘कौन बनेगा करोड़पति’, जानें कब होगा नए सीजन का

कॉमेडियन कपिल शर्मा भी शराब के लिए लोगों की ऐसी मारामारी पर गुस्सा जताया. उन्होंने अपनी इंस्टास्टोरी में लिखा, यह लो सोशल डिस्टेंसिंग की ऐसी की तैसी। बेवकूफ लोग.शराब से ही कोरोनो को मारेंगे ये.

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने इस फैसले की गलत बताते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘मुझे समझ नहीं आता ऐसी क्या जल्दी थी जो शराब की दुकान खोली गयी और ये कोई जरूरत का सामान भी नहीं  ये बहुत ही खराब आइडिया है. इससे घरेलू हिंसा, बच्चों के प्रति हिंसा और माहौल ही खराब होगा।’

इनके साथ डायरेक्टर आश्विनी अय्यर और अभिनेता पारेश रावल ने भी गुस्सा जताया है. परेश रावल ने ट्विट करते हुए लिखा है कृप्या पीने के बाद गाड़ी सीधे अपने घर लेकर जाएं. कोई भी चीन से लड़ने नहीं जाएगा.

जावेद अख्तर ने ट्विट करते हुए लिखा है लॉकडाउन में शराब की दुकान खुलने से विनाशकारी परिणाम सामने आएंगे.

फिल्म डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी  ने लिखा है इससे घरेलू हिंसा बढ़ जाएंगे. परिवार की शांति खत्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में फिर मदद को आगे आए सलमान, 45 वर्टिकली चैलेंज्ड एक्टर्स की मदद की

शराब के दुकान पर चार से ज्यादा लोग एक साथ में नहीं खड़े हो सकते हैं. वहीं सोशल डिस्टेश का खूब ध्यान में रखते हुए दुकान पर खड़े होना है. किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...