पिछले महीने सरोगेसी के जरिए मां बनीं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) की बेटी समीशा (Samisha) अब एक महीने की हो चुकी हैं. इस खुशी में शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद प्यारी फैमिली फोटो शेयर की है और बेटी के नाम इमोशनल मैसेज लिखकर अपना प्यार भी जाहिर किया है. फैंस को ये तस्वीर बेहद पसंद आ रही हैं, इसी वजह से ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
तुम मेरी राजकुमारी हो…
इस तस्वीर में शिल्पा शेट्टी अपनी बेटी का नन्हा हाथ थामे नजर आ रही हैं. इसके साथ ही राज कुंद्रा और उनके बेटे वियान कुंद्रा का भी हाथ साफ देखा जा सकता है. इन चारों के हाथ तस्वीर को पूरा कर रहे हैं.
अपनी खुशी का इजहार करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा- तुमने अपनी जिंदगी का पहला पड़ाव परा कर दिया है. आज तुम एक महीने की हो चुकी हो. मैं तुमको बहुत चाहती हूं. समीशा तुम मेरी राजकुमारी हो….
ये भी पढ़ें- बेटी के ग्रेंड वेलकम के लिए शिल्पा शेट्टी ने रखी शानदार पार्टी, देखें Photos
वायरल हुई थीं ये फोटोज
कुछ वक्त पहले ही शिल्पा को मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी बेटी के साथ पोज देते हुए देखा गया था. इस दौरान शिल्पा के साथ उनके पति राज कुंद्रा और बेटा वियान भी नजर आया था. बेटी के जन्म देने के बाद शिल्पा अपनी बेटी को होली के मौके पर घर भी ले जा चुकी हैं.
बता दें कि शिल्पा की ही तरह बॉलीवुड के कई सेलेब्स सरोगेसी के जरिए माता-पिता बन चुके हैं. इस लिस्ट में एकता कपूर, करण जौहर, तुषार कपूर जैसे कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- किराए के एक कमरे से बंगलो तक, नेहा कक्कड़ ने दुनिया को दिखाया अपना सफर