बिग बॉस 14 में बीते दिनों का एपिसोड़ बहुत ज्यादा मजेदार रहा है. इस एपिसोड में राखी सावंत ने जमकर अभिनव शुक्ला के साथ अश्लील हरकते करते दिखीं.

सलमान खान इन दोनों के अश्लील हरकत पर समझाते हुए दिखें. मगर अभिनव शुक्ला को राखी सावंत की यह हरकत बेहद ज्यादा गंदी लग रही थी. और वो इसके बाद अंदर से टूटते दिखाई दे रहे थें. इसके साथ ही अभिनव शुक्ला के परिवार को भी राखी सावंत की यह हरकत गंदी लग रही थी.

ये भी पढ़ें- ‘गुम है किसी के प्यार में’ के 100 एपिसोड पूरे, सेट पर ऐसे हुआ जश्न

हाल ही में अभिनव शुक्ला की साली ज्योतिका दिलाइक ने एक इंटरव्यू के दौरान जमकर राखी सावंत की क्लास लगाते दिखीं. एक रिपोर्ट में ज्योतिका ने कहा कि राखी सावंत को लगता है कि बस किसी की पैंट खींच लेना बहुत अच्छी बात है उन्हें लगता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by biggboss 14 (@biggboss14___khabri)

मगर हर इंसान अलग होता है और एक-दूसरे से अलग महसूस करता है. आगे उन्होंने कहा कि हम जिस बैकग्राउंड से आते है ये बहुत बड़ी बात है. ये किसी का पर्सनल स्पेस है और ये लाइन किसी को पार नहीं करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 प्रोमो: निक्की तम्बोली की हरकतों पर भड़के सलमान खान, कहा- भाड़ में जाओ

आगे ज्योतिका ने कहा कि ये उनके लिए बड़ी बात है कि किसी की भी पैंट खींचना लेकिन हमारे लिए ये बहुत ज्यादा शर्म की बात है. मेरे हिसाब से राखी सावंत को जीजू का नाड़ा नहीं खींचना चाहिए ये बहुत गलत बात है.

हर किसी का अपना देखने का एक अलग नजरिया है लेकिन राखी ने जो किया वो बहुत ज्यादा गलत का है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: पारस छाबड़ा ने पवित्रा पुनिया को कहा धोखाबाज,जानें पूरा

बता दें कि इस बात पर रुबीना दिलाइक ने भी राखी सावंत पर गुस्सा जताया था साथ ही अभिनव शुक्ला को भी राखी सावंत से इस बात को लेकर नाराजगी है. अब देखना यह है कि राखी सावंत को इस हफ्ते सलमान खान क्या कहते हैं. सभी फैंस को इस बात का इंतजार है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...