2018 के शुरुआत से ही बौलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों के आने का सिलसिला शुरु हो चुका है और हर बड़े स्टार्स की फिल्म इस साल रिलीज होनी है. इन बड़े स्टार्स की फिल्मों में टाइगर श्रौफ की फिल्म बागी 2 इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है. इस फिल्म के आने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

टाइगर श्रौफ ने इस फिल्म को लेकर काफी मेहनत भी की है और कई खतरनाक स्टंट से फिल्म भरी हुई है. इस फिल्म के साथ साथ एक बात जो और चर्चा में चल रही है वो है जैकलिन फर्नांडिज का आइटम नम्बर जो आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा.

bollywood

बौलीवुड की बबली गर्ल जैकलीन फर्नांडीज यूं तो इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘रेस 3’ की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन इसी बीच जैकलीन ने ‘बागी 2’ में 90 के दशक के सुपरहिट गाने ‘एक दो तीन…’ में नजर आने वाला अपना लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमे उनका एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. इस गाने के लुक में जैकलीन बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. जैकलीन ने अपना लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘एक दो तीन चार पांच…ये धुन गाने से खुद को रोक ही नहीं पा रही हूं. तैयार हो जाइए… जल्‍द आ रहा है.’

फिल्म में जैकलिन का ये गाना इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि ये ब्लौकबस्टर गाना एक दो तीन का रीमेक वर्जन होगा. ये पहली बार नहीं कि जैकलिन इस तरह का आइटम नम्बर करने जा रही है बल्कि बौलीवुड में उनकी एंट्री ही आइटम नम्बर के साथ हुई थी और गाना ‘अपनी तो जैसे तैसे’ खूब चला था.

बता दें कि ‘एक दो तीन..’ गाना फिल्‍म ‘तेजाब’ का है, जिसमें स्‍टेज पर माधुरी दीक्षित थिरकती हुई नजर आई थीं. माधुरी को बौलीवुड की डांसिंग डीवा कहा जाता है और उस दौरान उनके इस गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी. जहां माधुरी को इस गाने में कोरियोग्राफर सरोज खान ने डायरेक्‍ट किया था, तो वहीं इस गाने में जैकलीन कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और अहमद खान के स्‍टैप्‍स के साथ थिरकती दिखेंगी. इससे पहले अहमद खान जैकलीन को फिल्‍म ‘रेस 2’ के गाने ‘लत लग गई’ और ‘किक’ के गाने ‘जुम्मे की रात’ के लिए भी कोरियोग्राफ कर चुके हैं.

bollywood

किसी भी सफल फिल्म के लिए उसका गाना भी कहीं ना कहीं जिम्मेदार होता है, इसलिए इस फिल्म के लिए इस गाने का काफी अहम रोल रहेगा. जब आपने माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया ये गाना देखा होगा तो उसमे वो काफी सिंपल सी खूबसूरत कपड़ों में नजर आईं थी जो की मनीष मल्होत्रा ने डिजायन किया था. लेकिन इस गाने में जैकलिन थोड़ा मौडर्न तड़का लगाती हुई नजर आएंगी. इस गाने के बारे में बात करते हुए जैकलिन ने कहा कि इस आइकौनिक गाने को करना उनके लिए काफी मुश्किल है और वो किसी भी तरह से माधुरी दीक्षित और सरोज खान जी की बराबरी नहीं कर सकती.

आपको बता दें टाइगर श्रौफ की बागी के बाद ये इस फ्रंचाइजी की दूसरी एक्शन फिल्म है जो एक्शन के मामले में पहली फिल्म से ज्यादा खतरनाक होगी. इस बात की गारंटी तो फिल्म के ट्रेलर से ही लग चुकी है फिल्म धमाका करने के लिए तैयार है. फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज की जाएगी.

VIDEO : ये मेकअप बदल देगी आपके चेहरे की रंगत

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...