टैलीविजन सीरियल ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ में चाणक्य का किरदार निभा कर शोहरत बटोरने वाले अभिनेता मनीष वाधवा वर्ष 1999 से अभिनय जगत में सक्रिय हैं. मूलतः अंबाला, हरियाणा के बाशिंदे मनीष वाधवा को कला का माहौल घर में ही मिला. उन की मां गायिका थीं.

मनीष वाधवा ने दर्जनभर से अधिक टैलीविजन सीरियलों के अलावा ‘शबरी’, ‘राहुल’, पठान’ सहित कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है.

इन दिनों मनीष वाधवा 11 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म ‘गदर 2’ को ले कर काफी चर्चा में हैं. वे।इस फिल्म में मुख्य खलनायक हैं. फिल्म ‘गदर 2’ में मनीष वाधवा को लोग पाकिस्तानी आर्मी जनरल हामिद इकबाल के किरदार में देखेंगे.

कुछ लोग उन्हें इस फिल्म में अमरीष पुरी का रिप्लेसमैंट भी बता रहे हैं, पर मनीष वाधवा खुद ऐसा नहीं मानते हैं.

पेश हैं, मनीष वाधवा से हुई बातचीत के खास अंश :

  • आज आप अभिनेता बन कर कैसा महसूस करते हैं?

मैं अभिनय में विशेषज्ञ होने का दावा नहीं करता. लेकिन हां, मुझे इस बात पर गर्व जरूर है कि मैं इस खूबसूरत कला की मदद से अपना जीवनयापन करता हूं.

मेरा मानना है कि यदि आप अपने जीवन की सभी समस्याओं और दुखों को भूलना चाहते हैं, तो हर दिन सुबह उठें और कोई और बन जाएं. मैं कालेज के समय से ही थिएटर कर रहा हूं. हालांकि थिएटर मेरे दिल के करीब है, पर मैं यह कहूंगा कि अभिनय मेरा पहला प्यार है. मैं ने अब तक थिएटर, टैलीविजन सीरियल और फिल्में की हैं. मैं ने टीवी सीरियलों में कई तरह के किरदार निभाए हैं. किरदारों के भीतर की विविधता ही मुझे सब से ज्यादा आकर्षित करती है. मुझे गजल के साथसाथ रोमांटिक गानों को भी गाने का शौक है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...