इन दिनों फिल्म ‘गदर 2’ में तारा सिंह की बहू मुसकान का किरदार निभा कर सुर्खियों में छाई हुई अभिनेत्री
सिमरत कौर इस से पहले दक्षिण भारत में ‘बी’ ग्रेड की ‘प्रेमथो मी कार्तिक’ (2017), ‘परिचयम’ (2017) और ‘सोनी'(2018) जैसी फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. लेकिन 2019 में प्रदर्शित तेलुगु भाषा की कामुक, रोमांटिक व रोमांचक फिल्म ‘डर्टी हरी' में अभिनेता श्रवण रेड्डी के साथ अंतरंग दृश्यों को निभा कर शोहरत के साथ ही आलोचनाओं का भी शिकार हुईं. इसी वजह से उन्होंने कभी बौलीवुड से जुड़ने का सपना भी नहीं देखा था.

लेकिन उन की मेहनत ने उन्हें फिल्म ‘गदर 2’ से बौलीवुड की हीरोइन बना दिया. इस से वे काफी उत्साहित हैं.

पेश हैं, सिमरत कौर से हुई ऐक्सक्लूसिव बातचीत के अंश...

आप ने अभिनय को कैरियर बनाने की बात कब सोची?

मेरी परवरिश मुंबई ही हुई है. मेरे मातापिता हैं, बड़ी बहन हैं. मेरे पिता अभी अवकाशप्राप्त जिंदगी गुजार रहे हैं. पहले उन की किताबों की दुकान थी. मिलिट्री व केंद्रीय विद्यालय में किताबें सप्लाई किया करते थे. मेरे दादाजी नेवी में थे. मैं ने कंप्यूटर विषय के साथ बीएससी किया है. मैं स्पोर्ट्स से जुड़ी हुई थी. अभिनय में मेरी कभी दिलचस्पी नहीं थी. 2017 में मुझे कैडबरी के प्रिंट विज्ञापन का औफर मिला, तो मैं ने कालेज के दिनों में ‘पौकेट मनी’ मिल रही है, सोच कर कर लिया था. फिर एक दिन ‘प्रेमाथो मी कार्तिक’ के कास्टिंग डाइरैक्टर ने मुझे इंस्टाग्राम पर देख कर संपर्क किया था. पर मैं ने उन से साफसाफ कह दिया था कि अभिनय में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है. पर बाद में उन्होने मेरी मां रंजीत कौर से बात कर उन्हें राजी कर लिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...