ईरान की राजधानी तेहरान में जन्मी और जरमनी में पलीबढ़ीं एलनाज नौरोजी बहुमुखी प्रतिभा की धनी कलाकार हैं. मशहूर अंतर्राष्ट्रीय मौडल, डांसर, गायक, अभिनेत्री व निर्माता भी हैं वे. उन्होंने स्कूली शिक्षा के साथसाथ 14 साल की उम्र में अपना मौडलिंग का कैरियर शुरू कर दिया था. बचपन से ही बौलीवुड फिल्मों का हिस्सा बनने की तमन्ना उन्हें भारत खींच लाई.
उन का मानना है कि उन के पूर्वज भारतीय थे. उन्होंने न्यूयौर्क फिल्म अकादमी से अभिनय का कोर्स भी किया है. वे बर्लिन और लंदन मर्सिडीज बेंज फैशन वीक में ह्यूगो बौस के लिए रैंप वाक करने के साथ ही डायर और लैकोस्टे जैसे तकरीबन 100 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय ब्रैंडों के लिए मौडलिंग कर चुकी हैं.
यों तो बतौर अभिनेत्री उन की पहली फिल्म 2017 में प्रदर्शित पाकिस्तानी फिल्म ‘मान जाओ ना’ थी. उस के बाद पंजाबी फिल्म ‘खिदो खुंडी‘ में उन्होंने अभिनय किया. ‘हैलो चार्ली’ व ‘जुग जुग जियो’ के अलावा गुरु रंधावा के साथ ‘मेड इन इंडिया‘ और टोनी कक्कड़ के साथ ‘नागिन जैसे कमर हिला’ जैसे म्यूजिक वीडियो भी किए.
2018 में नैटफ्लिक्स इंडिया की वैब सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम कर वे चर्चा में आईं. इस के बाद वे कुणाल खेमू के साथ जी5 की वैब सीरीज ‘अभय’ में नजर आईं तो वहीं वे हौलीवुड फिल्म ‘कंधार’ में गेरार्ड बटलर के साथ काम कर चुकी हैं. बहुप्रतिभा की धनी एलनाज नौरोजी ने मुक्ता पत्रिका के साथ बातचीत की.
आप डांसर, निर्देशक, निर्माता और अभिनेत्री हैं. आप आगे चल कर किस क्षेत्र में खुद को स्थापित करना चाहती हैं?