‘रब ने बना दी जोड़ी’ फिल्म से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाली अभिनेत्री और मॉडल अनुष्का शर्मा अब प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं. उन्हें पहला ब्रेक डिज़ाइनर वेंडील रोड्रिक ने अपने पोशाक के साथ दिया, लेकिन अनुष्का को पता चल गया था कि उन्हें इसी ‘फील्ड’ में कुछ करना है. वह मॉडल बनकर ही संतुष्ट थी, लेकिन एक दिन यशराज से उन्हें फोन आया. वह दिल्ली से मुंबई आई और यशराज की एक ऑडिशन में ही उन्हें चांस और तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट मिला. उनकी जिंदगी बदल गयी. उन्हें अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ा, न ही किसी प्रकार के ‘कास्टिंग काउच’ का सामना करना पड़ा. उन्होंने धीरे-धीरे सीढियां चढ़ी और आज कामयाबी की शिखर पर पहुंच चुकी हैं.

अनुष्का से जब भी उनके और विराट कोहली के साथ रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देने से साफ मना कर दिया, क्योंकि इसे वे अपनी पर्सनल बात मानती हैं. इंडस्ट्री में वह अपने आप को लकी मानती हैं क्योंकि बाहर से आने के बाद भी उन्होंने हर बड़े कलाकार के साथ काम किया. हंसमुख और स्पष्टभाषी अनुष्का के साथ मिलना रोचक था, पेश है कुछ अंश.

प्र. फिल्म निर्माता बनने का अनुभव कैसा है?

दूसरी बार निर्माता बनी हूं. ये सही है कि कलाकार के साथ अधिक जिम्मेदारी नहीं होती. उनसे अधिक आशाएं नहीं रखी जाती. सिर्फ अच्छे अभिनय की मांग निर्माता, निर्देशक करते हैं. जब आप खुद निर्माता बनते हैं तो जिम्मेदारी अधिक होती है. हर बार आपको सभी निर्णय लेने पड़ते हैं. सबको एक साथ चलना पड़ता है. लेकिन अगर टीम अच्छी हो और वे बात को आसानी से समझते हैं तो काम करना कोई मुश्किल नहीं होता. हां इतना जरूर है कि हर दिन कुछ न कुछ परेशानी आती है, जिसके लिए आपको तैयार रहना पड़ता है. पहली फिल्म के बाद मैंने ये महसूस किया है कि अधिक जिम्मेदारी से मुझमें अधिक आत्मविश्वास जन्म लेता है, अधिक काम कर पाती हूं. ‘फिल्लौरी’ फिल्म के लिए मैंने अपने भाई कर्नेश शर्मा के साथ काम किया है. दोनों ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है. बचपन से हम दोनों साथ रहे हैं, दोनों में अच्छी ट्युनिंग है, इससे दोनों के बीच सकारात्मक सोच अधिक हुई है, लेकिन चुनौती वैसी ही होती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...