इन दिनों पूरे देश में लोग बढ़ती हुई महंगाई की लगातार चर्चा कर रहे हैं. लोग इस बात से परेशान हैं कि टमाटर 200 रुपए किलो से ज्यादा के भाव में बिक रहा है. मगर अन्नू कपूर की नजर में कहीं कोई महंगाई नहीं है.

अभिनेता, निर्देशक, निर्माता व रेडियो जौकी अन्नू कपूर की प्रतिभा का कोई सानी नहीं. अभिनेता अन्नू कपूर ने वर्ष 1994 में फिल्म 'अभय' का निर्देशन कर स्वर्ण कमल और राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया था.

वर्ष 1979 से फिल्मों में कदम रखने वाले अन्नू कपूर अब तक सौ से भी अधिक फिल्मों में यादगार किरदार निभा कर अपनी अलग पहचान रखते हैं. उन्हें संगीत की भी अच्छी समझ है. वह कई वर्ष तक ‘जीटीवी’ पर संगीत कार्यक्रम 'अंताक्षरी' का संचालन कर चुके हैं.

अन्नू कपूर ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें फिल्म, साहित्य सहित हर विषय की काफी जानकारी है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से अन्नू कपूर एक खास विचारधारा के साथ जुड़ कर कुछ अजीब सी बातें करने लगे हैं.

इन दिनों वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय की बायोपिक फिल्म में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का किरदार निभाते हुए काफी शोहरत बटोर रहे हैं, तो वहीं वह निर्माता सुरेश गोंडालिया व निर्देशक इरशाद खान की 18 अगस्त को प्रदर्शित फिल्म 'नौनस्टौप धमाल' को ले कर सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस फिल्म के ट्रेलर को लौंच किया गया. उसी अवसर पर फिल्म के अपने किरदार के साथ कई मुद्दों पर अन्नू कपूर ने लंबी बात की.

मंहगाई की बात छेड़ते हुए अन्नू कपूर ने खुद कहा, ‘‘जहां तक बात की जा रही है कि इन दिनों महंगाई बहुत बढ़ी है, तो यह बातें बकवास है. हम ने पहले भी चुनाव आने पर महंगाई बढ़ने की बातें बहुत सुनी हैं. हमारे दादा के मुंह से भी मैं ने यही सुना था कि महंगाई बहुत ज्यादा है, जबकि उन दिनों आठ आने किलो घी मिलता था. हमेशा चुनाव के समय लोग महंगाई का रोना रोते हैं. यह सब बकवास बात है. अभी कोरोना की महामारी से पूरा विश्व गुजरा है. भारत भी गुजरा है. 130 करोड़ की आबादी वाले हमारे देश में महामारी में न जाने कितने लोगों को खोया है. पैसे का नुकसान हो गया. काम नहीं है जी... धंधा बंद हो गया. सब यही रो रहे हैं. इस के बावजूद कोरोना के समय कार की बिक्री 35 प्रतिशत ज्यादा हुई है. तो फिर महंगाई कहां है? यह सब चुनाव के स्टंट होते हैं, जो कि चलते रहते हैं. इन पर ध्यान नहीं देना चाहिए. हमारे हिंदुस्तान में बहुत पैसा है. एकएक झोंपड़े से कम से कम आधाआधा किलो सोना निकलेगा.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...