बौलीवुड से जुड़े लोगों और मीडिया के लिए लगाया गया मुफ्त मेडिकल चेकअप कैंप पिछले 40 वर्षों से बौलीवुड में सक्रिय अभिनेता, निर्देशक व अभिनेता धीरज कुमार का अपना एक अलग मुकाम हैं.उन्होने फिल्मों में अभिनय करते हुए अपने कैरियर की शुरूआत की थी.फिर फिल्म व टी सीरियलों का भी निर्माण व निर्देशन किया.

अभिनेता धीरज कुमार का मानना है कि इतने वर्षों में उन्हे समाज व फिल्म इंडस्ट्री से जो कुछ मिला है,उसके एवज में अब उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह भी समाज व फिल्म इंडस्ट्री को किसी न किसी रूप में कुछ वापस करें.

अपनी इसी सोच के साथ धीरज कुमार ने पूरे देश में उत्नीस हजार से अधिक मेडिकल कैंप लगा चुके ‘‘डाक्टर 365’’ और ‘‘ आरके एचआईवी एड्स एंड रिसर्च’’सेंटर के डाॅक्टर धर्मेंद्र कुमार के संग मिलकर अनूठी पहल करते हुए 26 मार्च, रविवार के दिन को अंधेरी,मुंबई के ‘चित्रकूट ग्राउंड’’ में बौलीवुड से जुड़े सभी वर्करों, तकनीशियनों तथा मीडिया कर्मियों के लिए मुफ्त में स्वास्थ्य जांच के साथ ही चष्में, व्हीलचेअर व दवाओं के वितरण का ‘ भव्य मुफ्त आरोग्य षिविर’ का आयोजन किया.

जहां जरुरतमंद दो सौ लोगों को व्हील चेअर,हजारों लोगों को चष्में व करीबन दो करोड़ रूपए मूल्य की दवाएं,बिटामिन सिरप व कफ सिरप भी वितरित किए गए.सिनेमा के इतिहास में यह पहला अवसर रहा,जब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम तकनीशियनों, मीडिया कर्मियों और उनके पारिवारिक सदस्यों के लिए इस तरह का इतना बड़ा मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया.

भारत के लीडिंग होम हेल्थ केयर सर्विस प्रोवाइडर डॉक्टर 365, डॉ धर्मेंद्र कुमार, मनीष कुमार वर्मा, अविनाश राय, जसविंद्र सिंह और अभिनेता,निर्माता निर्देशक धीरज कुमार द्वारा इसका सफल आयोजन हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिवाजी राव सावंत, गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड्स होल्डर आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार, मनीष वर्मा और क्रिएटिव आई लिमिटेड के निर्माता निर्देशक धीरज कुमार,मुंबई के वर्सोवा क्षेत्र की एमएलए भारती लव्हेकर,फिल्म फेडरेशन के बीएन तिवारी,हास्य अभिनेता जॉनी लीवर, अभिनेत्री संगीता तिवारी, सुंदरी ठाकुर सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं.इस अवसर पर जॉर्जिया के काउंसिल जनरल मिस्टर सतेंद्र पाल सिंह आहूजा सहित कई खास मेहमान भी मौजूद थे जिनका स्वागत धीरज कुमार ने किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...