1971 में प्रदर्षित ओ पी रल्हन निर्देषित फिल्म ‘‘हलचल’’ से बौलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता कबीर बेदी सतहत्तर साल की उम्र में भी उसी जोष के साथ अभिनय में रमे हुए हैं.कबीर बेदी ऐसे अंतरराष् ट्ीय कलाकार हैं,जिनके अभिनय का डंका तीन महाद्वीपों यानी कि भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका और विशेष रूप से इटली सहित अन्य यूरोपीय देशों में बज चुका है.वह थिएटर,फिल्म और टीवी तीनों माध्यमों में अपना वर्चस्व बनाए हुए हैं. उन्हें अकबर खान की फिल्म ‘ताजमहलः एन इटरनल लव स्टोरी’ और 1980 के दशक की ब्लॉकबस्टर ‘खून भरी मांग’के लिए भी याद किया जाता है.
कबीर बेदी इटली और यूरोप में लोकप्रिय इतालवी टीवी लघु-श्रृंखला में समुद्री डाकू संडोकन की भूमिका निभाने के लिए और 1983 की जेम्स बॉन्ड फिल्म ऑक्टोपसी में खलनायक गोबिंदा के रूप में अभिनय का जलवा विखेर .चुके हैं. कुछ समय पहले वह फिल्म ‘‘षाकंुतलम’’ में रिषि कष्यप के किरदार में नजर आ चुके हैं.अब वह पहली बार फिल्मकार सुधीर अत्तावर निर्देषित और त्रिविक्रम सापल्या निर्मित कन्नड़ फिल्म में अभिनय करते हुए नजर आएंगे, जिसका नाम-‘‘कन्नड़ फिल्म ‘‘करी हैदा? कोरागज्जा‘‘ है.
इस पीरियड फिल्म में कबीर बेदी के अलावा संदीप सोपारकर, साउथ स्टार्स श्रुति, भव्या और नवीन पडील इत्यादि ने काम किया है, भरत सूर्या और रितिका की यह पहली फिल्म है.फिल्म के संगीतकार सुधीर-कृष्णा हैं.फिल्म के एडिटर सुरेश उर्स (बॉम्बे और दिल से ) और विद्याधर शेट्टी हैं.फिल्म की कहानी 12 षताब्दी के उस युवा आदिवासी की है,जिसे ईष्वर के रूप में पूजा जाता था.इस फिल्म को देखकर कुछ लोगों को ‘कंतारा’ की भी याद आएगी.
इस कन्नड़ फिल्म में कबीर बेदी एक राजा के किरदार में नजर आएंगे.खुद कबीर बेदी ने कहा- ‘‘हालांकि मैने पहले भी कई बार विभिन्न राजा के किरदार निभाए हैं.लेकिन दक्षिण के राजा का किरदार पहली बार निभाया है.यह मेरे लिए एक खूबसूरत अनुभव है.कन्नड़ भाषी फिल्म में काम करना मेरे लिए बहुत अच्छा और खास अनुभव रहा.फिल्म की कहानी 800 साल पूर्व के एक आदिवासी लड़के की कहानी है,जिसे लोग आज पूजते हैं, उसके नाम का मंदिर बनाते हैं. इस कहानी की बहुत गहरी जड़ें हैं.मुझे खुशी है कि इस कहानी पर फिल्म बनी है.फिल्म के निर्देषक सुधीर अत्तावर कमाल के हैं.मुझे लगता है कि यह दर्शकों के दिलों को छुएगी.यह फिल्म भी कनतारा के ट्रेडिशन में आती है और हमें उम्मीद है कि ये फिल्म भी कनतारा जैसी सफलता हासिल करेगी.