पूरे नौ वर्षों तक लगातर टीवी काम करते हुए मौनी रौय ने ‘कसम से’, ‘देवो के महादेव’ और ‘नागिन’ जैसे कई सीरियलों में अभिनय कर जबरदस्त शोहरत बटोरी. उसके बाद अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ में अभिनय कर फिल्मों में कदम रखा. ‘गोल्ड’ को अच्छी, खासी सफलता मिली, जिसके चलते वह जौन अब्राहम के संग फिल्म ‘रा’ में नजर आयीं. अब वह राज कुमार राव के साथ मिखिल मुसाले निर्देशित ‘मेड इन चाइना’ में नजर आने वाली हैं. जो कि 25 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी. इसके अलावा मौनी रौय इन दिनों आलिया भट्ट, रणबीर कपूर व अमिताभ बच्चन के साथ ‘ब्रम्हास्त्र’ के अलावा दूसरी फिल्में भी कर रही हैं.

प्रस्तुत है मौनी रौय के संग हुई एक्सक्लूसिव बातचीत के अंश...

पिछली फिल्म ‘‘रा’’ को कैसा रिस्पांस मिला?

बहुत अच्छा रिस्पांस मिला. लोगों ने मेरे किरदार को काफी सराहा. पहली बार लोगों ने मुझे एकदम अलग किरदार में देखा, पहली बार लोगों ने मुझे अंडरस्टेटेड किरदार में देखा, जहां मै चुलबुली नहीं थी. यह एकदम साफ और फोकस्ड किरदार रहा. जिस तरह से एक भारतीय डिप्लोमेट को होना चाहिए. इसी तरह के भारतीय डिप्लोमेट सत्तर के दशक में हुआ करते थे. मैं काफी यात्राएं करती रहती हूं. यात्रा के दौरान भी लोगों से अच्छे रिस्पांस मिले. दुबई मे एक प्रशंसक ने कहा कि मेरा किरदार इम्पावरिंग और एकदम सटीक था. लोगों ने मुझे इस तरह के किरदार में देखने की उम्मीद नहीं की थी. उन्हें लगा था कि मैं नाचते गाते या चुलबुली लड़की के ही किरदार में नजर आउंगी.

mouni-roy

आपको नहीं लगता कि ‘‘रा’’ से आपकी ईमेज में बदलाव आया?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...