ईरानी फिल्मकार माजिद मजीदी की फिल्म ‘‘बियांड द क्लाउड्स’’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाले अभिनेता ईशान खट्टर अब अपने करियर की दूसरी फिल्म ‘‘धड़क’’ को लेकर उत्साहित हैं. यह फिल्म मराठी की सुपर हिट फिल्म ‘‘सैराट’’ की रीमेक है, पर ईशान का मानना है कि फिल्म ‘‘धड़क’’, ‘‘सैराट’’पर आधारित एक नई फिल्म है.
फिल्म ‘‘बियांड द क्लाउड्स’’ में आपने काफी अच्छा काम किया था. फिल्म भी अच्छी बनी थी. पर दर्शकों ने इस फिल्म को पसंद नहीं किया. क्या वजह रही?
बाक्स आफिस की चीजें मेरे दायरे से बाहर हैं. मुझे बहुत ज्यादा इसकी समझ भी नही है. मुझे लगता है कि फिल्म का प्रचार सही नहीं हुआ. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जिस ढंग की चर्चाएं होनी चाहिए थीं, वह नहीं हो पायी. जिसके चलते दर्शक समझ नहीं पाए कि यह एक हिंदी फिल्म है. जबकि मुझे उम्मीदें थी कि लोग इस फिल्म को देखेंगे और पंसद करेंगें. फिर भी जिन लोगों ने यह फिल्म देखी, उन्होंने मेरे अभिनय को सराहा है. बहुत अच्छा रिस्पांस मिला. लोगों को फिल्म की कहानी भी बहुत पसंद आयी. मेरे लिए अपने आपको इस फिल्म से जुदा करके देखना बहुत मुश्किल है. इस फिल्म को करने का मेरा तजुर्बा भी बहुत अच्छा रहा. आज की तारीख में मार्केटिंग बहुत मायने रखती है. लोगों के बीच फिल्म को लेकर जागरूकता पैदा करने में हम सब असफल रहे हैं. फिल्म का नाम अंग्रेजी में होने की वजह से शायद लोग अपने आपको फिल्म के साथ नहीं जोड़ पाए. बहरहाल, मैंने तो इस फिल्म से अपनी पूरी जिंदगी का पाठ सीखा है. मेरे साथ यह फिल्म हमेशा रहेगी. मेरे लिए यह फिल्म आज भी खास है और हमेशा खास रहेगी. पर इस फिल्म को लेकर आगे बहुत कुछ होने वाला है, जिसको लेकर मैं अभी से सारी चीजें उजागर नही करना चाहता.