बौलीवुड के लिए आज भी दक्षिण भारतीय सिनेमा के साथ ही हौलीवुड सिनेमा हौव्वा बना हुआ है. जिस सप्ताह दक्षिण की कोई बड़ी फिल्म हिंदी में भी प्रदर्शित होने वाली होती है या जिस सप्ताह हौलीवुड की कोई फिल्म प्रदर्शित होने वाली होती है, उस सप्ताह हिंदी की कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं होती, यानी कि उस सप्ताह बौलीवुड पलायन कर जाता है.

जुलाई माह के चौथे सप्ताह यानी कि 26 जुलाई को हौलीवुड फिल्म ‘डेडपुल एंड वुल्वरिन’ प्रदर्शित हुई तो बौलीवुड ने अपनी फिल्में नहीं प्रदर्शित की. केवल निर्माता कुलदीप उमर सिंह ओस्तवाल ने अपनी नीरज सहाय निर्देशित फिल्म ‘द यूपी फाइल्स’ ही प्रदर्शित की. इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ यानी कि अभय सिंह का किरदार मनोज जोशी ने निभाया है. वह भी इसलिए कि इन्हें डर नहीं था. यह फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक फिल्म ही है, जिस में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से उन के कामों का महिमा मंडन किया गया है.

निर्माता को यकीन था कि उत्तर प्रदेश सरकार से मिली सब्सिडी पर बनी उन की इस सरकार परस्त फिल्म को हर दर्शक देखना चाहेगा. मगर अफसोस ऐसा कुछ नहीं हुआ. सच तो यह है कि इस फिल्म में सिनेमाई स्वतंत्रता के नाम पर इस कदर गलतियां हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इस फिल्म को देखने के बाद अपना माथा पीट लिया होगा.

ऐसे में इस फिल्म को दर्शक कहां से मिलते?  जानकारी के अनुसार फिल्म ‘द यूपी फाइल्स’ पूरे सप्ताह भर में एक करोड़ रुपए भी बौक्स औफिस पर इकट्ठा नहीं कर पाई. यों तो फिल्म के पीआर ने खबर भेजी थी कि फिल्म ने 3 दिन में ही 9 करोड़ कमा लिए. मगर फिल्म के निर्माता ने फिल्म की लागत और बौक्स औफिस के आंकड़ों पर चुप्पी साध रखी है. यह पहली बार है जब किसी फिल्म के निर्माता ने विक्कीपीडिया पर अपनी फिल्म के पेज पर फिल्म की लागत व बौक्स औफिस की कमाई न बताई हो.

26 जुलाई को ही मार्वल स्टूडियो की फिल्म ‘डेडपुल एंड वुल्वरिन’ प्रदर्शित हुई. भारत में यह फिल्म अंग्रेजी के साथ ही हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम व कन्नड़ भाषा में प्रदर्शित हुई. सभी को पता है कि फिल्म ‘द एंड’ के बाद से मार्वल स्टूडियो की सभी फिल्में बौक्स औफिस पर असफल होती रही हैं. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मार्वल स्टूडियो फिलहाल 500 करोड़ बिलियन के नुकसान में है. इसलिए इस बार उस ने दो अलगअलग सीरीज के लोकप्रिय किरदारों ‘डेडपुल’ और वुल्वरिन’ को एक साथ ला कर नई फिल्म ‘डेडपुल एंड वुल्वरिन’ ले कर आए.

इस फिल्म की लागत 200 मिलियन डौलर है. मार्वल स्टूडियो के अनुसार उन की फिल्म ने पूरे विश्व में एक सप्ताह के अंदर 630 मिलियन डौलर कमा लिए. भारत में यह फिल्म सिर्फ 94 करोड़ रूपए ही कमा सकी. इस फिल्म में एक्शन दृश्यों और गालीगलौज के अलावा कुछ नहीं है. फिल्म में कहानी का घोर अभाव है.

सरकार परस्त फिल्म ‘एक्सीडेंट आर कौंसपिरेसीः गोधरा’ 15 दिन में सिर्फ एक करोड़ 47 लाख ही बौक्स औफिस पर कमा सकी. सैक्स व एक्शन से भरपूर फिल्म ‘बैड न्यूज’ भी 15 दिन में सिर्फ 57 करोड़ कमा सकी. इस में से निर्माता की जेब में 25 करोड़ ही जाएंगे जबकि फिल्म की लागत 80 करोड़ रुपए है. फिल्म डिजास्टर हो चुकी है.

इसी के चलते ‘बैड न्यूज’ के निर्माता करण जोहर ने निर्माणाधीन दो एक्शन फिल्मों को हमेशा के लिए बंद कर दिया. करण जोहर एक फिल्म सलमान खान और एक फिल्म कार्तिक आर्यन के साथ बना रहे थे. यह दोनों ही फिल्में एक्शन प्रधान थीं, पर अब यह फिल्में नहीं बनेंगी. भारतीय दर्शक सैक्स व एक्शन नहीं देखना चाहता. इसी का खामियाजा हौलीवुड फिल्म ‘डेडपुल एंड वुल्वरिन’ को भी भुगतना पड़ रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...